ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले के लिए श्रीलंका ने प्लेइंग इलेवन का किया ऐलान

Nitesh
Australia v Sri Lanka - T20 Series: Game 3
Australia v Sri Lanka - T20 Series: Game 3

ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के खिलाफ कोलंबो में होने वाले पहले टी20 मुकाबले के लिए श्रीलंका (Sri Lanka Cricket Team) ने अपने प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। दसुन शनाका की कप्तानी में वनिंदू हसरंगा, दुष्मंथा चमीरा और भानुका राजपक्षा जैसे आईपीएल के खिलाड़ियों को भी टीम में जगह मिली है।

पथुम निसांका और कुसल मेंडिस की क्लासिक जोड़ी को श्रीलंका के प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। वहीं मथीषा पथिराना को अपने डेब्यू के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा। हाल ही में आईपीएल में खेलते हुए पथिराना ने अपने अनोखे बॉलिंग स्टाइल से सबका ध्यान आकर्षित किया था। उनका गेंदबाजी स्टाइल बिल्कुल लसिथ मलिंगा जैसा है। हालांकि अभी उन्हें अपने डेब्यू का मौका नहीं मिला है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 के लिए श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन

श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी20 मुकाबला 7 जून को कोलंबो में खेला जाएगा। इसके लिए श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है।

पथुम निसांका, दनुष्का गुनातिलका, चरिथ असालंका, कुसल मेंडिस, भानुका राजपक्षा, दसुन शनाका (कप्तान), वनिंदू हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, महेशा तीक्ष्णा और नुवान थुसारा।

आपको बता दें कि कंगारू टीम ने अपने प्लेइंग XI की घोषणा एक दिन पहले ही कर दी थी। इस मैच के लिए टीम ने अपने सभी प्रमुख बल्लेबाजों को शामिल किया है, जिसमें डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ और ग्लेन मैक्सवेल का नाम भी शामिल है। ये सभी खिलाड़ी पाकिस्तान दौरे पर खेले गए एकमात्र टी20 मैच का हिस्सा नहीं थे। वहीं वॉर्नर और स्मिथ घर पर श्रीलंका के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज का भी हिस्सा नहीं थे।

श्रीलंका के खिलाफ पहले T20I के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI इस प्रकार है।

आरोन फिंच (कप्तान), डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, एश्टन एगर, मिचेल स्टार्क, केन रिचर्डसन, जोश हेज़लवुड

Quick Links

Edited by Nitesh
App download animated image Get the free App now