गॉल टेस्ट में न्यूजीलैंड से मिले 268 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चौथे दिन की खेल समाप्ति तक श्रीलंका ने दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 133 रन बनाए। खराब लाइट के कारण खेल समय से पहले रोकना पड़ा। दिमुथ करुणारत्ने 71 और लाहिरू थिरिमाने 57 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
चौथे दिन के खेल की शुरुआत कीवी टीम के दूसरी पारी के स्कोर 195/7 से शुरू हुई। बीजे वॉटलिंग 77 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए। इसके बाद विलियम सोमरविले ने क्रीज पर टिककर कुछ आकर्षक शॉट लगाए और 118 गेंदों का सामना कर नाबाद 40 रन बनाए। ट्रेंट बोल्ट ने 26 रन बनाकर उनका साथ निभाया। इस तरह से न्यूजीलैंड की दूसरी पारी 285 रन पर जाकर रुकी। एम्बुलडेनिया ने श्रीलंका के लिए दूसरी पारी में 4 विकेट झटके। उनके अलावा धनंजय डी सिल्वा ने 3 विकेट चटकाए। लाहिरू कुमारा ने भी 2 विकेट हासिल किये।
श्रीलंकाई टीम ने 268 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए जबरदस्त बल्लेबाजी की। दिमुथ करुणारत्ने और थिरिमाने ने नई गेंद का बखूबी सामना किया। दोनों बल्लेबाजों ने कीवी तेज गेंदबाजों को कोई मौका नहीं देते हुए मैदान के चारों तरफ कुछ दर्शनीय शॉट जड़े। दिन की खेल समाप्ति तक करुणारत्ने 71 और थिरिमाने 57 रन बनाकर क्रीज पर थे। श्रीलंका को जीत के लिए अभी 135 रन की और जरूरत है। एक दिन का खेल बाकी है और मेजबान टीम के सभी खिलाड़ी सुरक्षित हैं। देखा जाए तो श्रीलंका के लिए यहाँ से मैच जीतना मुश्किल नहीं होना चाहिए। कुछ चमत्कार करने के लिए कीवी गेंदबाजों को घातक गेंदबाजी करने की जरूरत रहेगी। इतने कम रनों में ऐसा करना आसान कार्य नहीं होगा।
संक्षिप्त स्कोर
न्यूजीलैंड: 24910, 285/10
श्रीलंका: 267/10, 133/0
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।