श्रीलंका का पाकिस्तान दौरा 27 सितम्बर से शुरू हो रहा है। इस दौरे के शुरू होने से पहले ही श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के दिग्गज 10 खिलाड़ियों ने इस दौरे पर जाने से मना कर दिया था, जिसके बाद श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने इस दौरे के लिए अपनी 14 खिलाड़ियों वाली एक नई टीम चुनी है। आज श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने इस दौरे के लिए अपनी वनडे और टी20 टीम का ऐलान कर दिया है।
बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज लाहिरु थिरिमाने को वनडे जबकि दसून शनाका को टी20 टीम की कप्तानी सौंपी गई है। आपको बता दें, वनडे कप्तान लाहिरु तिरिमाने को टी20 टीम में शामिल नहीं गया है। उनकी जगह भानुका राजपक्षा को टी20 टीम का हिस्सा बनाया गया है।
सदीरा समरविक्रमा, अविष्का फर्नान्डो और ओशादा फर्नान्डो को भी वनडे और टी20 टीम में जगह मिली है। इस दौरे की बात करें तो दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच 27 सितम्बर को कराची में खेला जाएगा, जबकि दूसरा 29 और सीरीज का आखरी वनडे मैच 2 अक्टूबर को खेला जाना है। इसके ठीक बाद तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। टी20 सीरीज का पहला मैच 5 अक्टूबर को लाहौर में खेला जाएगा, वहीं दूसरा मैच 7 अक्टूबर और तीसरा 9 अक्टूबर को खेला जाएगा।
यह भी पढें: पाकिस्तान जाने से मना करने वाले श्रीलंका के दो खिलाड़ियों को सीपीएल में खेलने से किया गया मना
श्रीलंका की वनडे टीम- लाहिरू थिरिमाने (कप्तान), अविष्का फर्नान्डो, ओशादा फर्नान्डो, सदीरा समरविक्रमा, शेहान जयसूर्या, एंजेलो परेरा, मिनोद भानुका, वानिंदु हसारंगा, लक्षन संदकन, नुवान प्रदीप, कसून रजिता, लाहिरू कुमारा, इसुरु उदाना और भानुका राजपक्षा।
श्रीलंका की टी-20 टीम- दसुन शनाका (कप्तान), सदीरा समरविक्रमा, अविष्का फर्नान्डो, ओशादा फर्नान्डो, शेहान जयसूर्या, एंजेलो परेरा, मिनोद भानुका, वानिंदु हसारंगा, लक्षन संदाकन, नुवान प्रदीप, कसून रजिता, लाहिरू कुमारा, इसुरु उदाना और भानुका राजपक्षा।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।