Sri Lanka ODI squad For New Zealand Series Announced : न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए श्रीलंका की टीम का ऐलान हो गया है। दिग्गज स्पिनर वनिंदू हसरंगा की वनडे टीम में वापसी हुई है। नवंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ वो वनडे सीरीज में नहीं खेल पाए थे। वो इंजरी का शिकार थे लेकिन अब जरूर उन्होंने टीम में वापसी की है। जबकि दुनिथ वेल्लालागे को भी टीम में जगह मिली है। उन्हें टी20 टीम में शामिल नहीं किया गया था लेकिन वनडे टीम में जरूर शामिल किया गया है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए श्रीलंका ने अपनी टीम में कुल मिलाकर चार बदलाव किए हैं। दुशन हेमंता, कुसल परेरा, सदीरा समरविक्रमा और दिशान मदुशंका का चयन नहीं किया गया है। परेरा को न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछली सीरीज में जरूर वनडे टीम में शामिल किया गया था। उनकी 2023 वर्ल्ड कप के बाद टीम में वापसी हुई थी लेकिन एक भी मैच में नहीं खेलने का मौका मिला था और अब उन्हें न्यूजीलैंड टूर से ड्रॉप कर दिया गया है।
वनिंदू हसरंगा के अलावा श्रीलंकाई टीम में नुवानिंदो फर्नांडो की भी टीम में वापसी हुई है। फर्नांडो ने 2023 में भारत के खिलाफ अपना डेब्यू किया था। जबकि काफी लंबे समय के बाद तेज गेंदबाज लाहिरू कुमारा की टीम में वापसी हुई है। उन्होंने इस साल मार्च में बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी बार खेला था। इसके अलावा 50 ओवरों के गेम के लिए ईशान मलिंगा को भी जगह मिली है।
श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच सबसे पहले टी20 सीरीज खेली जाएगी। वहीं इसके बाद दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज का भी आयोजन होगा। पहला टी20 मुकाबला 28 दिसंबर से खेला जाएगा। जबकि तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच 5 जनवरी को खेला जाएगा। दूसरा मुकाबला 8 जनवरी और तीसरा मैच 11 जनवरी को खेला जाएगा।
न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए श्रीलंका की वनडे टीम
चरिथ असलांका (कप्तान), पैथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, निशान मदुश्का, कुसल मेंडिस, कामिंदू मेंडिस, जेनिथ लियानगे, नुवानिदु फर्नांडो, डुनिथ वेल्लालागे, वनिंदु हसरंगा, महीश तीक्ष्णा, जेफरी वांडरसे, चामिदु विक्रमसिंघे, असिथा फर्नांडो, मोहम्मद शिराज, लाहिरु कुमारा और ईशान मलिंगा।