वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए श्रीलंका की टीम का ऐलान हो गया है। 15 सदस्यीय टीम की कप्तानी दिमुथ करुणारत्ने करेंगे, वहीं थिसारा परेरा की लंबे समय बाद वनडे टीम में वापसी हुई है।दनुष्का गुनातिलके चोट की वजह से इस सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। गुनालितका की जगह शेहान जयसूर्या और निरोशन डिकवेला को शामिल किया गया है। डिकवेला को बुखार है और शायद इसी वजह से वो पहले वनडे मैच में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। डिकवेला की अनुपस्थिति में कुसल परेरा विकेटकीपिंग का जिम्मा संभालेंगे।
ओशादा फर्नांडो को भी टीम में जगह नहीं मिली है। उन्हें हाथ में चोट लग गई थी और इसी वजह से वो वॉर्म-अप मैच में भी हिस्सा नहीं ले पाए थे। इसुरु उदाना ने चोट के बाद वापसी कर ली है। भारत दौरे पर उन्हें चोट लग गई थी। इंदौर में दूसरे टी20 के दौरान फील्डिंग करते वक्त उदाना चोटिल हो गए थे, जिसके बाद पुणे में होने वाले तीसरे मुकाबले से वो बाहर हो गए थे।
ये भी पढ़ें: वेस्टइंडीज के खिलाड़ी ओशेन थॉमस के कार का हुआ एक्सीडेंट, बाल-बाल बचे तेज़ गेंदबाज
आपको बता दें कि श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज 22 फरवरी से खेली जाएगी। पहला मैच कोलंबो में, दूसरा मैच 26 फरवरी को हंबनटोटा में और तीसरा मुकाबला पल्लेकेले में 1 मार्च को खेला जाएगा। वनडे सीरीज के बाद 2 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी, जिसका पहला मैच 4 मार्च को और दूसरा मैच 6 मार्च को खेला जाएगा। वेस्टइंडीज की टीम लगभग 5 साल बाद श्रीलंका का दौरा कर रही है
श्रीलंका की 15 सदस्यीय टीम इस प्रकार है:
दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), अविष्का फर्नांडो, कुसल परेरा, शेहान जयसूर्या, निरोशन डिकवेला, कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डी सिल्वा, थिसारा परेरा, दसुन शनाका, वनिंदु हसरंगा, लक्षन संदाकन, इसुरु उदाना, नुवान प्रदीप और लाहिरू कुमारा।।