Sri Lanka Raises Security Concern : श्रीलंका की टीम ने भारत को तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से हरा दिया। श्रीलंकाई स्पिनर्स के सामने भारतीय बल्लेबाज पूरी तरह से ढेर हो गए और टीम इंडिया बिल्कुल भी मुकाबला नहीं कर पाई। अब श्रीलंका को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज भी खेलनी है। जिस वक्त भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा वनडे मैच खेला जा रहा था, उसी वक्त श्रीलंका की टेस्ट टीम का ऐलान हुआ। अब खबर आ रही है कि श्रीलंका ने इंग्लैंड में सेफ्टी का मुद्दा उठाया है।
ईएसपीएन क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के मुताबिक श्रीलंका के कुछ खिलाड़ी टेस्ट सीरीज के लिए पहले ही इंग्लैंड पहुंच चुके हैं और उन्होंने ही वहां पर अपनी सेफ्टी को लेकर चिंता जाहिर की है। जब रविवार को श्रीलंका की पूरी टीम इंग्लैंड पहुंच जाएगी, तब इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड का सिक्योरिटी प्लान शुरू होगा।
दरअसल इंग्लैंड के कई शहरों में इस वक्त दंगे-फसाद हो रहे हैं। एक इवेंट के दौरान तीन छोटी बच्चियों की हत्या कर दी गई थी और उसके बाद से ही इंग्लैंड हिंसा की आग में झुलस रहा है। कई शहरों में आगजनी और तोड़फोड़ की घटनाएं हुई हैं। पीएम कीर स्टारमर ने इस हिंसा के लिए 'दूर-दराज के गुंडों' को दोषी ठहराया है। पुलिस के अनुसार, झड़पों में शामिल ज्यादातर लोग स्थानीय इलाकों से बाहर के दक्षिणपंथी आंदोलनकारी थे। पुलिस ने कहा, हालांकि, स्थानीय शिकायतों वाले कुछ लोग और इवेंट में शामिल होने आए युवा भी इस झड़प में शामिल हुए।
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंका की टीम
आपको बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंका की टीम का ऐलान हो चुका है।धनंजय डी सिल्वा की कप्तानी वाली टीम में कई सारे बेहतरीन प्लेयर्स का चयन हुआ है। इंग्लैंड दौरे पर श्रीलंका का पहला टेस्ट 21 अगस्त से मैनचेस्टर में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा टेस्ट लॉर्ड्स में 29 अगस्त से जबकि अंतिम टेस्ट छह सितंबर से द ओवल में खेला जाएगा।
धनंजय डी सिल्वा (कप्तान), दिमुथ करुणारत्ने, निशान मदुषका, पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (उपकप्तान), एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चंडीमल, कामिंडु मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, असिथा फर्नांडो, विश्वा फर्नांडो, कसून रजिता, लाहिरू कुमारा, निसाल थरका, प्रभात जयसूर्या, रमेश मेंडिस, जेफरी वेंडरसे, मिलन रत्नायके।