श्रीलंका (Sri Lanka) ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ होने वाली सभी प्रारूपों की सीरीज के लिए प्रोविजनल टीम का ऐलान किया है। एकदिवसीय सुपर लीग और वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के तहत श्रीलंकाई टीम का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होना है। ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में एशेज सीरीज में इंग्लैंड को बुरी तरह हराया था।
ऑस्ट्रेलिया इस समय वर्ल्ड टेस्ट चम्पियनशिप में शीर्ष टीमों में से एक है और उन्होंने वर्तमान चक्र में एक भी टेस्ट मैच नहीं हारा है। ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैच जीते हैं और तीन ड्रॉ किए हैं। दूसरी ओर श्रीलंका वर्तमान में दो मैचों की टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश के खिलाफ खेल रही है, जिसमें पहले टेस्ट मैच को आसानी से ड्रॉ की तरफ खींच दिया गया।
बांग्लादेश में चट्टोग्राम टेस्ट मैच में श्रीलंकाई टीम ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेशी गेंदबाजों का बखूबी सामना किया। सीनियर बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज ने 199 रनों की धाकड़ पारी खेली। दुर्भाग्य से वह अपना दोहरा शतक जड़ने से एक रन पहले आउट हो गए।
हालिया स्थिति को देखते हुए श्रीलंका में ऑस्ट्रेलिया की टीम तीन स्पिनरों के साथ जाने का निर्णय ले सकती है। इसका मतलब यह होगा कि मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड में से कोई एक टीम से बाहर हो जाएगा। ऐसे में किसी स्पिनर को टीम का हिस्सा बनाया जाएगा।
श्रीलंका प्रोविजनल टेस्ट टीम
दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), पथुम निसंका, कामिल मिशारा, ओशाडा फर्नांडो, कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डी सिल्वा, कामिंदू मेंडिस, निरोशन डिकवेला, दिनेश चंडीमल, चमिका करुणारत्ने, रमेश मेंडिस, मोहम्मद शिराज, शिरान फर्नांडो, दिलशान मदुशंका कुमारा, कसुन रजिता, विश्व फर्नांडो, असिता फर्नांडो, जेफरी वांडरसे, लक्ष्या रसंजना, प्रवीण जयविक्रमा, लसिथ एम्बुलडेनिया, सुमिंडा लक्षण।
श्रीलंका प्रोविजनल वनडे टीम
दासुन शनाका (कप्तान), दनुष्का गुणथिलका, पथुम निसंका, कुसल मेंडिस, चरित असलंका, भानुका राजापक्सा, धनंजय डी सिल्वा, आशेन बंडारा, दिनेश चंडीमल, निरोशन डिकवेला, जनिथ लियानागे, दुनिथ वेलालेगे, धनंजय लक्षण, सहान हसार्ची, वनिन्दु करुणारत्ने, लहिरू मदुशंका, रमेश मेंडिस, दुषमंथा चमीरा, बिनुरा फर्नांडो, दिलशान मदुशंका, लाहिरु कुमारा, कसुन रजिथा, जेफरी वांडरसे, महेश थीक्षाना, प्रवीण जयविक्रमा
श्रीलंका प्रोविजनल टी20 टीम
दासुन शनाका (कप्तान), दनुष्का गुणथिलका, पथुम निसंका, कुसल मेंडिस, चरित असलंका, भानुका राजापक्सा, आशेन बंडारा, निरोशन डिकवेला, दुनिथ वेलालेगे, धनंजय लक्षण, सहान आराची, वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, लाहिरु मेंडिस, दुश्मंथा चमीरा, बिनुरा फर्नांडो, मथीशा पथिराना, नुवान तुषारा, कसुन रजिता, निपुण मलिंगा, लाहिरू कुमारा, जेफरी वांडरसे, महेश थीक्षाना, प्रवीण जयविक्रमा, लक्षण संदाकन ।