इंग्लैंड (England Cricket Team) के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंका (Sri Lanka Cricket Team) की टीम का ऐलान हो गया है। दिग्गज ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज की चोट के बाद वापसी हुई है। मैथ्यूज हैम्सट्रिंग इंजरी की वजह से साउथ अफ्रीका दौरे पर नहीं जा पाए थे। हालांकि इंग्लैंड सीरीज के लिए उन्हें 22 सदस्यीय टीम में जगह दी गई है।
एंजेलो मैथ्यूज को दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टेस्ट टीम में शामिल किया गया था लेकिन डोमेस्टिक टी20 टूर्नामेंट के दौरान वो चोटिल हो गए और उन्हें अपना नाम वापस लेना पड़ा था। श्रीलंका ने इंग्लैंड सीरीज के लिए अपनी टीम में नुवान प्रदीप, रोशन सिल्वा और लक्षण संदाकन जैसे खिलाड़ियों को शामिल किया है। इसके अलावा अनकैप्ड खिलाड़ी रमेश मेंडिस को भी जगह मिली है। दक्षिण अफ्रीका दौरे पर गए धनंजय डी सिल्वा, कसुन रजिथा, संतुष गुनातिलके और दिलशान मधुशनाका को टीम से ड्रॉप कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें: 3 कारण क्यों सिडनी टेस्ट मैच का ड्रॉ कराना मेलबर्न में मिली जीत से बड़ी उपलब्धि है
इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच दो मैचों के टेस्ट सीरीज की शुरुआत 14 जनवरी से होगी। ये सीरीज आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जाएगी। सीरीज के दोनों ही मैच गाले में बंद दरवाजे के पीछे खेले जाएंगे। इंग्लैंड टीम के दिग्गज ऑलराउंडर मोईन अली इस सीरीज से बाहर हो चुके हैं। उन्हें कोरोना पॉजिटिव पाया गया है और इसीलिए काफी एहतियात बरती जा रही है।
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंका की पूरी टीम इस प्रकार है
दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), कुसल जनिथ परेरा, दिनेश चांडीमल, कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, ओशादा फर्नांडो, निरोशन डिकवेला, मिनोद भानुका, लाहिरु थिरिमाने, लसिथ एम्बुलदेनिया, वनिंदु हसरंगा, दिलरुवान परेरा, सुरंगा लकमल, लाहिरु कुमारा, विश्वा फर्नांडो, दुश्मंथा चमीरा, दसुन शनाका, असिथा फर्नांडो, रोशन सिल्वा, लक्षण संदाकन, नुवान प्रदीप और रमेश मेंडिस।
ये भी पढ़ें: स्टीव स्मिथ और टिम पेन की आलोचना पर जस्टिन लैंगर ने माइकल वॉन पर साधा निशाना