वर्ल्ड कप से पहले श्रीलंका की टीम करेगी ओमान का दौरा, दो टी20 मुकाबले खेले जाएंगे

श्रीलंका की टीम अपने सारे ग्रुप मुकाबले यूएई में खेलेगी
श्रीलंका की टीम अपने सारे ग्रुप मुकाबले यूएई में खेलेगी

श्रीलंका क्रिकेट टीम (Oman vs SL) टी20 वर्ल्ड कप से पहले दो मैचों की सीरीज के लिए ओमान का दौरा करेगी। श्रीलंका (Sri Lanka Cricket Team) और ओमान के बीच दो टी20 मुकाबले खेले जाएंगे। ये मुकाबले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) से पहले तैयारियों के लिए खेले जाएंगे। ओमान के कोच और पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर दिलीप मेंडिस ने टाइम्स ऑफ ओमान से बातचीत में ये जानकारी दी।

टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन इस बार संयुक्त रूप से ओमान और यूएई में होगा। हालांकि दोनों टीमें अलग-अलग ग्रुप में हैं लेकिन श्रीलंका को वहां पर खेलने से कंडीशंस के हिसाब से खुद को ढालने का मौका मिलेगा। श्रीलंका की टीम अपने सारे ग्रुप मुकाबले यूएई में खेलेगी। हालांकि दो मैचों के जरिए वो वहां की परिस्थितियों के हिसाब से अपनी टीम का संतुलन बनाना चाहेंगे।

न्यूजवायर से बातचीत में श्रीलंका क्रिकेट के सीईओ एश्ले डी सिल्वा ने बताया,

श्रीलंका की टीम ओमान टूर पर दो टी20 मुकाबले खेलेगी। हम इस बात से काफी खुश हैं कि यूएई जाने से पहले श्रीलंका की टीम ओमान का टूर करेगी।

ओमान के कोच ने श्रीलंका के साथ सीरीज को लेकर दिया बयान

ओमान के कोच दिलीप मेंडिस ने कहा कि श्रीलंका के खिलाफ खेलने से ओमान को भी फायदा होगा। इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि श्रीलंका के पास कंडीशंस के हिसाब से खुद को एडजस्ट करने का ये सुनहरा मौका रहेगा। उन्होंने कहा,

हमें काफी खुशी है कि ओमान को श्रीलंका की एक मजबूत टीम के खिलाफ खेलने का मौका मिलेगा। इन दो टी20 मुकाबलों से दोनों ही टीमों को फायदा होगा।

आपको बता दें कि आईसीसी ने इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। टूर्नामेंट की शुरूआत 17 अक्टूबर से ओमान में होगी और फाइनल मुकाबला 14 नवंबर को दुबई में होगा। टूर्नामेंट की शुरूआत राउंड 1 से होगी और पहला मैच 17 अक्टूबर को मेजबान ओमान और पापुआ न्यू गिनी के बीच खेला जाएगा।

आयरलैंड, नीदरलैंड, श्रीलंका और नामीबिया को ग्रुप ए में रखा गया है, जबकि ग्रुप बी में ओमान, पीएनजी, स्‍कॉटलैंड और बांग्‍लादेश की टीम हैं। हर ग्रुप की शीर्ष 2 टीम ही दूसरे राउंड यानी सुपर 12 में प्रवेश करेगी।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता