पल्लेकेले में खेले गए मुकाबले में श्रीलंका ने अफगानिस्तान (SL vs AFG) को 155 रनों से हराया और तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाई। पहले खेलते हुए श्रीलंकाई टीम ने 50 ओवर में 308/6 का स्कोर बनाया, जवाब में अफगानिस्तानी टीम 33.5 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 153 का ही स्कोर बना सकी। श्रीलंका के चरिथ असलंका (74 गेंद 97*) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। पैथुम निसांका 18 और अविष्का फर्नांडो 5 रन बनाकर 36 के स्कोर तक पवेलियन लौट गए। कप्तान कुसल मेंडिस और सदीरा समरविक्रमा की जोड़ी ने स्कोर को 100 के पार पहुँचाया। समरविक्रमा ने 52 रनों की पारी खेली, वहीं मेंडिस ने 61 रनों का योगदान दिया। इन दोनों के आउट होने के बाद चरिथ असलंका और जनित लियानागे की जोड़ी ने शतकीय साझेदारी की और स्कोर को 250 के पार पहुँचाया। लियानागे ने 50 रनों की पारी खेली। वहीं, वानिन्दु हसरंगा ने 14 रन बनाये। असलंका शतक से चूक गए और वह 74 गेंदों में 97 रन बनाकर नाबाद रहे। अफगानिस्तान की तरफ से अज्मतुल्लाह ओमरज़ई ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान ने सातवें ओवर में 31 के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवाया और ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज 8 रन बनाकर आउट हो गए। दूसरे ओपनर इब्राहिम जादरान और रहमत शाह ने स्कोर को 100 के पार पहुँचाया। जादरान ने 54 रनों की पारी खेली और 128 के स्कोर पर आउट हुए। रहमत भी 63 रन बनाकर 143 के स्कोर पर आउट हो गए और यहाँ से विकेटों की झड़ी लग गई। एक के बाद एक बल्लेबाजों के आउट होने से टीम 34वें ओवर में ऑलआउट हो गई। श्रीलंका की तरफ से वानिन्दु हसरंगा ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए।