श्रीलंका की अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे T20I में जबरदस्त जीत, एंजेलो मैथ्यूज और वानिन्दु हसरंगा का बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन

श्रीलंकाई टीम ने अफगानिस्तान को कोई भी मौका नहीं दिया
श्रीलंकाई टीम ने अफगानिस्तान को कोई भी मौका नहीं दिया

दाम्बुला में खेले गए दूसरे मुकाबले में श्रीलंका ने अफगानिस्तान (SL vs AFG) को 72 रनों से हराया और तीन मैचों की T20I सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाई। पहले खेलते हुए श्रीलंकाई टीम ने 20 ओवर में 187/6 का स्कोर बनाया, जवाब में अफगानिस्तान टीम 17 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 115 का ही स्कोर बना सकी। श्रीलंका के एंजेलो मैथ्यूज (22 गेंद 42* और 2/9) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया लेकिन श्रीलंका को पैथुम निसांका और कुसल मेंडिस ने तेज शुरुआत दिलाते हुए पहले विकेट के लिए 45 रन जोड़े। इस साझेदारी का अंत चौथे ओवर में निसांका के आउट होने से हुआ, जिन्होंने 11 गेंदों में 25 रन की पारी खेली। मेंडिस ने 14 गेंदों में 23 रन बनाये और 49 के स्कोर पर चलते बने। धनंजय डी सिल्वा ने 14 रन बनाये और 10वें ओवर में 86 के स्कोर पर तीसरे विकेट के रूप में आउट हुए।

सदीरा समरविक्रमा के साथ मिलकर कप्तान वानिन्दु हसरंगा ने स्कोर को 100 के पार पहुँचाया और 9 गेंदों में 22 रन बनाकर 110 के स्कोर पर पवेलियन लौटे। चरिथ असलंका सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए। यहाँ से समरविक्रमा का साथ देने आये एंजेलो मैथ्यूज ने तेजी से रन बनाने का काम किया और दोनों ने स्कोर को 180 के पार पहुँचाया। समरविक्रमा ने 51 रनों की पारी खेली। वहीं, मैथ्यूज 22 गेंदों में 42 रन बनाकर नाबाद रहे। अफगानिस्तान की तरफ से अज्मतुल्लाह ओमरज़ई ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान की पारी शुरुआत से ही लड़खड़ा गई, जिससे स्कोर 31/5 हो गया। मोहम्मद नबी और करीम जनत ने छठे विकेट के लिए 39 रनों की साझेदारी की एवं स्कोर को 70 तक पहुँचाया। नबी ने 17 गेंदों में 27 रनों की पारी खेली। वहीं, जनत ने 23 गेंदों में 28 रनों का योगदान दिया। निचले क्रम के बल्लेबाज भी ज्यादा देर नहीं टिके और इसी वजह से तीन ओवर शेष रहते पारी समाप्त हो गई। श्रीलंका की तरफ से एंजेलो मैथ्यूज, बिनुरा फर्नांडो, वानिन्दु हसरंगा और मतिशा पथिराना को दो-दो विकेट मिले। हसरंगा ने इन दो सफलताओं की मदद से T20I में 100 विकेटों का आंकड़ा भी पूरा किया।

Quick Links