दाम्बुला में खेले गए तीसरे T20I (SL vs AFG) में अफगानिस्तान ने 3 रन से जीत दर्ज की लेकिन सीरीज 2-1 से श्रीलंका के पक्ष में रही। पहले खेलते हुए अफगानिस्तान ने 20 ओवर में 209/5 का स्कोर बनाया, जवाब में श्रीलंका ने पूरे ओवर खेलकर 206/6 का स्कोर बनाया। अफगानिस्तान के रहमानुल्लाह गुरबाज (43 गेंद 70) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वहीं, श्रीलंकाई कप्तान वानिन्दु हसरंगा 102 रन बनाने और 4 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए।
अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और उसकी शुरुआत जबरदस्त रही। हज़रातुल्लाह जजई और रहमानुल्लाह गुरबाज की ओपनिंग जोड़ी ने 88 रन जोड़े। इस साझेदारी का अंत आठवें ओवर में हुआ और जजई 22 गेंदों में 45 रनों की पारी खेलकर आउट हो गए। कप्तान इब्राहिम जादरान ज्यादा देर नहीं टिके और सिर्फ 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। गुरबाज ने अर्धशतक जमाया और 14वें ओवर में 141 के स्कोर पर आउट होने से पहले 70 रनों की पारी खेली। अज्मतुल्लाह ओमरज़ई ने 23 गेंदों में 31 रनों का योगदान दिया। वहीं, मोहम्मद नबी और मोहम्मद इशाक ने नाबाद 16-16 रन बनाकर स्कोर को 200 के पार पहुँचाया। श्रीलंका की तरफ से मतिशा पथिराना और महीश तीक्षणा ने दो-दो विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका को पैथुम निसांका ने कुसल मेंडिस (16) के साथ मिलकर 64 रनों की शुरुआत दिलाई। हालाँकि, इसके बाद कुसल परेरा खाता खोले बिना ही आउट हो गए, जबकि निसांका 30 गेंदों में 60 रन बनाकर 83 के स्कोर पर रिटायर्ड हर्ट होकर बाहर चले गए। वानिन्दु हसरंगा भी 13 रन बनाकर चलते बने। कुछ और विकेट गिरे लेकिन एक छोर से कामिन्दू मेंडिस ने तेजी से रन बटोरते हुए अर्धशतक जड़ा और मामला आखिरी ओवर में चला गया, जिसमें जीत के लिए 19 रन चाहिए थे।
मेंडिस ने शुरूआती तीन गेंदों में 8 रन बनाये। वहीं, चौथी गेंद कमर की ऊँचाई से काफी ऊपर थी लेकिन नो-बॉल नहीं दी गई। अगली दो गेंदों पर एक वाइड और एक छक्के की मदद से सिर्फ 7 रन ही आये और टीम मैच हार गई। मेंडिस ने 39 गेंदों में 65 रनों की नाबाद पारी खेली। अफगानिस्तान की तरफ से मोहम्मद नबी ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए।