कोलंबो में श्रीलंका और अफगानिस्तान (SL vs AFG) के बीच खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट के दूसरे दिन श्रीलंकाई टीम ने 200 से ज्यादा रनों की बढ़त हासिल कर ली है। अफगानिस्तान की पहली पारी के 198 के जवाब में मेजबानों ने दूसरे दिन स्टंप्स के समय तक 410/6 का मजबूत स्कोर बना लिया था और उनकी बढ़त 212 रनों की हो गई है। श्रीलंका की तरफ से उनके दो दिग्गजों (एंजेलो मैथ्यूज और दिनेश चंडीमल) ने शानदार शतकीय पारियां खेली।
पहले दिन के स्कोर 80/0 से आगे खेलते हुए श्रीलंका को पहला झटका 93 के स्कोर पर लगा और निशान मदुश्का 37 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद 115 के स्कोर पर कुसल मेंडिस 10 और 148 के स्कोर पर दिमुथ करुणारत्ने 77 रन बनाकर आउट हुए। यहाँ से एंजेलो मैथ्यूज ने दिनेश चंडीमल के साथ चौथे विकेट के लिए 232 रनों की जबरदस्त साझेदारी निभाई और टीम को 400 के करीब पहुंचाया।
एंजेलो मैथ्यूज ने 184 गेंदों में अपना 16वां और दिनेश चंडीमल ने 168 गेंदों में अपने 15वां टेस्ट शतक पूरा किया एवं इन दोनों की साझेदारी ने अफगानिस्तान को मैच से पूरी तरह बाहर कर दिया। लंच के बाद टीम को 200 के पार पहुँचाने के बाद दोनों बल्लेबाजों ने चाय के बाद टीम को 300 के पार पहुंचाया।
स्टंप्स से थोड़ी देर पहले 380 के स्कोर पर दिनेश चंडीमल 107 रन बनाकर आउट हुए और अगली ही गेंद पर कप्तान धनंजय डी सिल्वा खाता खोले बिना रन आउट हो गये। एंजेलो मैथ्यूज ने टीम को 400 के पार पहुंचाया, लेकिन स्टंप्स से ठीक पहले वह 141 रन बनाकर 410 के स्कोर पर आउट हो गये। दिन का खेल खत्म होने के समय सदीर समरविक्रमा 21 रन बनाकर नाबाद थे।
अफगानिस्तान की तरफ से अभी तक नवीद जादरान और कैस अहमद ने 2-2 एवं निजात मसूद ने एक विकेट लिया है। तीसरे दिन श्रीलंका की नज़रें तेज़ बल्लेबाजी करके 500 के स्कोर को पार करने पर होगी, वहीं मेहमान टीम जल्द से जल्द मेजबानों की पहली पारी को खत्म करना चाहेंगे।