कोलंबो में खेले गए एकमात्र टेस्ट मुकाबले में श्रीलंका ने अफगानिस्तान (SL vs AFG) को 10 विकेट से हराया। चौथे दिन अफगानिस्तान की दूसरी पारी 296 पर सिमटी और श्रीलंका को जीत के लिये 56 का लक्ष्य मिला। लक्ष्य के जवाब में श्रीलंकाई टीम ने 56/0 का स्कोर बनाया। श्रीलंका के प्रभात जयसूर्या (3/67 और 5/107) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
तीसरे दिन के स्कोर 199/1 से आगे खेलते हुए अफगानिस्तान ने 200 रन पूरे किये और रहमत शाह ने भी अपना अर्धशतक पूरा किया लेकिन फिर 54 रन बनाकर 214 के स्कोर पर आउट हो गए और दूसरे विकेट के लिए 108 रनों की साझेदारी का अंत हुआ। इब्राहिम जादरान भी ज्यादा देर नहीं टिक पाए और 114 रन बनाकर चलते बने। कप्तान हश्मतुल्लाह शाहिदी ने 18 रनों की पारी खेली और 246 के स्कोर पर आउट हुए। उनके आउट होते ही अगले 5 रनों में 3 विकेट गिर गए, जिससे लंच के समय स्कोर 251/7 हो गया और अफगानिस्तान बड़ी बढ़त बनाने के इरादे से चूकती हुई नजर आई।
चाय के बाद, नासिर जमाल ने नवीद जादरान (4) के साथ 21 रन जोड़े और स्कोर को 271 तक ले गए। इस साझेदारी का अंत 104वें ओवर में हुआ और नवीद आउट हो गए। निजात मसूद (0) और मोहम्मद सलीम (2) ज्यादा देर नहीं टिके और 113वें ओवर में पारी का अंत हो गया। जमाल 41 रन बनाकर नाबाद रहे। श्रीलंका की तरफ से प्रभात जयसूर्या ने सबसे ज्यादा पांच विकेट लिए। वहीं, असिता फर्नांडो को तीन और कसून रजिता को दो सफलाएं मिली।
लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका को दिमुथ करुणारत्ने और निशान मदुषका ने तेज शुरुआत दिलाई और 56 रनों की अविजित साझेदारी करते हुए अपनी टीम को आठवें ओवर में ही जीत दिला दी। करुणारत्ने ने 22 गेंदों में नाबाद 32 और मदुषका ने 23 गेंदों में नाबाद 22 रन बनाये।