SL vs ENG, पहला टेस्ट: पहले दिन इंग्लैंड का स्कोर 321/8, बेन फोक्स की शानदार पारी

Enter caption

गॉल में खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले दिन श्रीलंका के खिलाफ इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 91 ओवर में 321/8 का स्कोर बनाया। पहला टेस्ट खेल रहे बेन फोक्स 87 और जैक लीच 14 रन बनाकर खेल रहे थे। इंग्लैंड के लिए बेन फोक्स (689वें खिलाड़ी) के अलावा रोरी बर्न्स (688वें खिलाड़ी) ने अपना टेस्ट डेब्यू किया। गौरतलब है कि श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर रंगना हेराथ का यह आखिरी टेस्ट है।

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, लेकिन उनकी शुरुआत बेहद खराब रही और लंच तक स्कोर 29 ओवर में 113/5 हो चुका था। कीटन जेनिंग्स 46, जो रुट 35, रोरी बर्न्स 9, बेन स्टोक्स 7 और मोईन अली खाता खोले बिना आउट हुए। बेन फोक्स ने जोस बटलर (38) के साथ छठे विकेट के लिए 61 रन जोड़े और लंच से चाय के बीच इंग्लैंड को सिर्फ एक झटका लगा। चाय के समय स्कोर 59 ओवर में 199/6 था और लंच के बाद श्रीलंका की एकमात्र सफलता बटलर के तौर पर आई।

चाय के बाद बेन फोक्स ने अपनी पहली ही पारी में अर्धशतक लगाया और सातवें विकेट के लिए सैम करन (48) के साथ 88 और आठवें विकेट के लिए आदिल रशीद (35) के साथ 54 रन जोड़े। चाय के बाद श्रीलंका को दो सफलताएं मिली, लेकिन बेन फोक्स ने एक छोर संभाले रखा। दूसरे दिन फोक्स पहले ही टेस्ट में शतक का रिकॉर्ड बनाकर इंग्लैंड को 400 के करीब पहुंचाने की कोशिश करेंगे।

श्रीलंका की तरफ से अभी तक दिलरुवान परेरा ने चार, सुरंगा लकमल ने दो और अकिला धनंजय एवं रंगना हेराथ ने एक-एक विकेट लिया है। रंगना हेराथ ने गॉल में अपने 100 टेस्ट विकेट भी पूरे किये और एक मैदान पर 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाने वाले सिर्फ तीसरे गेंदबाज बने।

संक्षिप्त स्कोरकार्ड:

इंग्लैंड: 321/8 (बेन फोक्स 87*, सैम करन 48, दिलरुवान परेरा 4/70)

क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें

Quick Links