गॉल टेस्ट में इंग्लैंड ने श्रीलंका के सामने जीत के लिए 462 रनों का लक्ष्य रखा है। जवाब में श्रीलंका ने तीसरे दिन स्टंप्स के समय बिना किसी नुकसान के 15 रन बना लिए हैं।सलामी बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने 7 और कौशल सिल्वा 8 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
इससे पहले इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी 322/6 पर घोषित की। कल के स्कोर 38/0 से आगे खेलते हुए इंग्लैंड को पहला झटका 60 के स्कोर पर लगा। रोरी बर्न्स 23 रन बनाकर आउट हुए। 67 के स्कोर पर मोईन अली (3) और 74 के स्कोर पर कप्तान जो रूट (3 रन) भी आउट हो गए। इसके बाद चौथे विकेट के लिए बेन स्टोक्स और जोस बटलर ने 107 रनों की बेहतरीन साझेदारी की। स्टोक्स 62 और बटलर 35 रन बनाकर आउट हुए। एक छोर पर सलामी बल्लेबाज कीटन जेनिंग्स टिके रहे और 146 रनों की नाबाद पारी खेली। श्रीलंका की तरफ से दूसरी पारी में दिलरुवान परेरा ने 2 और अपना आखिरी टेस्ट मैच खेल रहे रंगना हेराथ ने 2 विकेट लिए।
इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 342 रन बनाए थे, जिसके जवाब में श्रीलंका की टीम अपनी पहली पारी में मात्र 203 रन बनाकर आउट हो गई थी। पहली पारी के आधार पर मेहमान टीम को 139 रनों की एक अच्छी बढ़त मिली थी। दूसरी पारी में भी इंग्लैंड ने विशाल स्कोर बनाकर श्रीलंका को एक विशाल लक्ष्य दिया है। अब देखना ये है कि श्रीलंका के बल्लेबाज खेल के चौथे दिन किस तरह का प्रदर्शन करते हैं।
संक्षिप्त स्कोर:
इंग्लैंड पहली पारी: 342 (बेन फोक्स 107, दिलरुवान परेरा 5/75)
श्रीलंका पहली पारी: 203 (एंजेलो मैथ्यूज 52, मोईन अली 4/66)
इंग्लैंड दूसरी पारी: 322/6 (कीटन जेनिंग्स 146*, रंगना हेराथ 59/2)
श्रीलंका दूसरी पारी: 15/0*
क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें