इंग्लैंड ने पल्लेकेले में खेले गए चौथे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में श्रीलंका को डकवर्थ-लुईस की मदद से 18 रनों से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़तहासिल कर ली है। श्रीलंका ने 273/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में इंग्लैंड का स्कोर जब 27 ओवर में 132/2 था, तभी बारिश आ गई और उसके मैच नहीं हो सका। इस समय इंग्लैंड की टीम डकवर्थ-लुइस के मुताबिक़18 रनों से आगे थी और उन्होंने मैच जीत लिया। इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन को 34 गेंदों में 31 रनों की नाबाद पारी खेलने के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की शुरुआत ख़राब रही। पांचवें ओवर में ही सदीरा समरविक्रमा सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद निरोशन डिकवेला (52) ने कप्तान दिनेश चंडीमल (33) के साथ दूसरे विकेट के लिए 70 रन जोड़े और टीम को 100 के करीब पहुंचाया। यहाँ से इंग्लैंड ने वापसी की और 35वें ओवर तक श्रीलंका का स्कोर 154/5 हो गया था। धनंजय डी सिल्वा 17 और कुसल मेंडिस सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हुए। दसुन शनाका ने 66 रनों की पारी खेलकर टीम को 270 के स्कोर के पार पहुंचने में मदद की। उनके अलावा थिसारा परेरा ने 44 और अकिला धनंजय ने नाबाद 32 रन बनाये। इंग्लैंड की तरफ से मोईन अली ने दो और क्रिस वोक्स, टॉम करन एवं आदिल रशीद ने एक-एक विकेट लिया।
274 के लक्ष्य के जवाब में जेसन रॉय (45) और एलेक्स हेल्स (12) ने इंग्लैंड को 52 रनों की शुरुआत दी, दसवें ओवर में हेल्स और 16वें ओवर में रॉय आउट हो गए। इयोन मॉर्गन (31*) ने जो रुट (32*) के साथ तीसरे विकेट के लिए 56 रनों की अविजित साझेदारी निभाई और इसी वजह से बारिश के कारण मैच रुकने के समय इंग्लैंड की टीम आगे थी। श्रीलंका की तरफ से दोनों विकेट अकिला धनंजय ने लिए।
दोनों टीमों के बीच सीरीज का पांचवां और आखिरी 23 अक्टूबर को कोलंबो में खेला जाएगा। श्रीलंका की टीम सीरीज में कम से कम एक जीत हासिल करने के इरादे से उतरेगी, वहीं इंग्लैंड की नज़रें सीरीज को 4-0 से जीतने पर रहेगी।
संक्षिप्त स्कोरकार्ड:
श्रीलंका: 273/7 (दसुन शनाका 66, मोईन अली 2/55)
इंग्लैंड: 132/2 (जेसन रॉय 45, जो रुट 32*, अकिला धनंजय 2/27)