इंग्लैंड ने कोलंबो में खेले गए एकमात्र टी20 में श्रीलंका को 30 रनों से हराया। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 187/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में श्रीलंकाई टीम सिर्फ 157 रन बनाकर ही ऑल आउट हो गई। 2010 के बाद इंग्लैंड की टी20 टीम में लौटने वाले जो डेनली (20 एवं 4/19) को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड को जेसन रॉय और जोस बटलर (13) ने 3.2 ओवर में 41 रनों की शुरुआत दिलाई। एलेक्स हेल्स (4) और कप्तान इयोन मॉर्गन (11) फ्लॉप रहे, लेकिन जेसन रॉय ने एक तरफ से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी रखी और 36 गेंदों में 69 रन बनाये। मोईन अली ने 11 गेंदो में 27, बेन स्टोक्स ने 26 और जो डेनली ने 20 रनों का योगदान दिया और टीम को 187 के स्कोर तक पहुंचाया। श्रीलंका की तरफ से लसिथ मलिंगा और अमिला अपोन्सो ने दो-दो और इसुरु उदाना, लक्षण संदकन एवं धनंजय डी सिल्वा ने एक-एक विकेट लिया।
लक्ष्य के जवाब में श्रीलंका की तरफ से सिर्फ थिसारा परेरा ही अर्धशतक लगा सके और उन्होंने 31 गेंदों में 57 रनों की पारी खेलकर टीम को 150 के पार पहुंचाया, लेकिन जीत नहीं दिला सके। परेरा के अलावा श्रीलंका के सभी बल्लेबाज फ्लॉप रहे और इसी वजह से टीम 20 ओवर में 157 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इंग्लैंड की तरफ से जो डेनली ने चार, आदिल रशीद ने तीन, क्रिस जॉर्डन ने दो और लियम प्लंकेट ने एक विकेट लिया।
जो डेनली ने अपना आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय 20 फरवरी, 2010 को पाकिस्तान के खिलाफ खेला था और 79 मैचों के बाद टीम में वापसी की। इस मामले में उन्होंने लियम प्लंकेट (74 मैच) का विश्व रिकॉर्ड तोड़ा। श्रीलंका की तरफ से कमिंडु मेंडिस (77वें खिलाड़ी) ने अपना डेब्यू किया।
गौरतलब है कि इंग्लैंड को श्रीलंका को मौजूदा दौरे में खेली गई पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज में भी 3-1 से हराया था।
संक्षिप्त स्कोरकार्ड:
इंग्लैंड: 187/8 (जेसन रॉय 69, अमिला अपोन्सो 2/29)
श्रीलंका: 157 (थिसारा परेरा 57, जो डेनली 4/19)
क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें