पल्लेकेले टेस्ट के अंतिम दिन इंग्लैंड ने मेजबान श्रीलंका को 57 रन से हराकर 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। इंग्लैंड से मिले 101 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंकाई टीम दूसरी पारी में 243 रनों पर सिमट गई। इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में शतक जड़ने वाले कप्तान जो रुत को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
पांचवें दिन श्रीलंका ने अपनी पारी 226/7 के स्कोर से आगे बढ़ाई आयर निरोशन डिकवेला 35 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद बचे हुए दो और खिलाड़ी आउट हो गए तथा पूरी श्रीलंकाई पारी आधे घंटे में ही आउट हो गई। पूरी टीम ने 243 रन बनाए और इंग्लैंड ने 57 रनों से जीत दर्ज की। इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में जैक लीच ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट चटकाए। उनके अलावा मोइन अली ने भी 4 विकेट हासिल करने में कामयाबी पाई।
पहली पारी में इंग्लैंड ने 290 रन बनाए। इसमें सैम करन ने सबसे अधिक 64 रनों की पारी खेली। जोस बटलर ने भी 63 रन बनाए। श्रीलंका के लिए पहली पारी में दिलरुवान परेरा ने 4 विकेट चटकाए, उनके अलावा मलिंदा पुष्पाकुमारा ने भी 3 विकेट हासिल किये। श्रीलंका ने पहली पारी में 336 रन बनाए। रोशन सिल्वा ने सबसे अधिक 85 रन की पारी खेली। इंग्लैंड के लिए जैक लीच और आदिल राशिद ने 3-3 सफलताएँ हासिल की। इसके बाद इंग्लैंड ने दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए 346 रन बनाए। जो रूट ने एक शानदार शतक जड़ा। यहां से श्रीलंका की मुश्कलें शुरू हुई और वे 301 रनों का लक्ष्य हासिल करने में नाकाम रहे।
पहले टेस्ट में भी इंग्लैंड ने श्रीलंका को हराया था। पूर्व कप्तान रंगना हेराथ का यह अंतिम अंतरराष्ट्रीय मुकाबला था।
संक्षिप्त स्कोर
इंग्लैंड: 290/10, 346/10
श्रीलंका: 33/10, 243/10
क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें