SL vs ENG, दूसरा टेस्ट: जो रूट के बेहतरीन शतक की बदौलत दूसरी पारी में इंग्लैंड ने 278 रनों की बढ़त बनाई

Enter caption

पल्लेकेले में खेले जा रहे श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैंड टीम काफी मजबूत स्थिति में पहुंच गई है। दिन का खेल समाप्त होने तक 9 विकेट के नुकसान पर 324 रन बनाए और अभी 278 से रनों से आगे हैं। स्टंप्स के समय बेन फॉक्स (51) और जेम्स एंडरसन (4) रन बनाकर क्रीज पर थे। इंग्लैंड के लिए उनके कप्तान जो रूट ने बेहतरीन शतक जड़ा।

तीसरे दिन इंग्लैंड की शुरूआत बेहद खराब रही और 4 के स्कोर पर ही टीम ने नाइटवॉचमैन जेक लीच (1) का विकेट गंवा दिया था। यहां से कीटन जेनिंग्स (26) और रोरी बर्न्स (59) ने 73 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को संभाला। इस बीच बर्न्स ने शानदार अर्धशतक लगाया, लेकिन यहां से श्रीलंका के गेंदबाजों ने वापसी की औऱ एक समय इंग्लैंड का स्कोर 109-4 कर दिया था। दिग्गज ऑलराउंडर बेन स्टोक्स भी बिना खाता खोले आउट हुए। इसके बाद कप्तान रूट ने पहले जोस बटलर (35) के साथ मिलकर 74 रनों की साझेदारी की और फिर विकेटकीपर बल्लेबाज बेन फॉक्स के साथ 82 रन जोड़े। फॉक्स ने एक बार फिर शानदार पारी खेली और वो अभी भी नाबाद हैं।

रूट ने शानदार पारी खेलते हुए 124 रन बनाए और वो 301 के स्कोर पर आउट हुए और फिर अकीला धनंजय ने घातक गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड का स्कोर 304-9 कर दिया। हालांकि मेजबान टीम घराब रोशनी के कारण मैच रुक जाने के कारण मेहमान टीम को ऑलआउट करने में नाकाम रही। श्रीलंका के लिए अकीला धनंजय ने शानदार गेंदबाजी की और 6 विकेट चटकाए, उनके अलावा दिलरूवान परेरा को दो विकेट मिले और पुष्पाकुमारा को भी एक विकेट मिला।

मैच के चौथे दिन श्रीलंका टीम की कोशिश जल्द से जल्द इंग्लैंड का आखिरी विकेट लेने की होगी, तो दूसरी तरफ इंग्लैंड भी तेज़ी से रन बनाते हुए अपनी बढ़त को 300 के पार ले जाना चाहेंगे। हालांकि पिच और हालात को देखते हुए इंग्लैंड काफी मजबूत स्थिति में पहुंच गई है और श्रीलंका को इस मैच को जीतने के लिए या बचाने के लिए काफी अच्छा खेलकर दिखाना होगा।

संक्षिप्त स्कोर:

इंग्लैंड पहली पारी: 290/10, दूसरी पारी: 324-9

श्रीलंका पहली पारी: 336/10

क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें

Quick Links