दूसरे टेस्ट की पहली पारी में श्रीलंकाई टीम 381 रन पर सिमटी, इंग्लैंड का स्कोर 98/2

श्रीलंका-इंग्लैंड
श्रीलंका-इंग्लैंड

श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड (England) की टीम ने दो विकेट के नुकसान पर 98 रन बनाए हैं। पहली पारी के आधार पर इंग्लिश टीम फ़िलहाल मेजबान टीम से 283 रन पीछे है। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (Joe Root) 67 और जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) 24 रन बनाकर क्रीज पर हैं। श्रीलंका की टीम ने पहली पारी में 381 रन बनाए।

श्रीलंका की टीम ने दिन की शुरुआत करते ही एंजेलो मैथ्यूज का विकेट गंवा दिया। वह 110 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद निरोशन डिकवेला और दिलरुवान परेरा ने मिलकर एक अर्धशतकीय साझेदारी की। डिकवेला 92 और परेरा 67 रन बनाकर आउट हुए और श्रीलंकाई पारी 381 रनों पर समाप्त हो गई। अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने धाकड़ा गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 29 ओवर में 40 रन देकर 6 श्रीलंकाई बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। मार्क वुड को भी तीन विकेट हासिल हुए।

जवाब में पहली पारी में खेलने के लिए उतरी इंग्लिश टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। उनके ओपनर बल्लेबाज डॉम सिबली बिना खाते खोले आउट हो गए। इसके बाद जैक क्रॉली भी 5 रन बनाकर आउट हो गए और इंग्लैंड की टीम 5 रन पर 2 विकेट गंवाकर मुश्किल स्थिति में आ गई। ऐसे समय में पिछली बार की तरह एक बार फिर कप्तान जो रूट ने अपना कौशल दिखाते हुए टीम को संभाला और एक अर्धशतकीय पारी खेलने के अलावा दिन के अंत तक कोई विकेट नहीं गिरने दिया। उनका साथ जॉनी बेयरस्टो ने निभाया और दोनों ने अर्धशतकीय साझेदारी की। दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लिश टीम का स्कोर 2 विकेट पर 98 रन था। रूट 67 और बेयरस्टो 24 रन पर नाबाद रहे। श्रीलंका के लिए एम्बुलदेनिया ने 2 विकेट चटकाए हैं।

संक्षिप्त स्कोर

श्रीलंका पहली पारी: 381/10

इंग्लैंड पहली पारी: 98/2

Quick Links

Edited by निरंजन
App download animated image Get the free App now