कोलम्बो में श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टेस्ट के पहले दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने 7 विकेट पर 312 रन बनाए। इंग्लैंड के बल्लेबाज मोइन अली 23 और आदिल राशिद 13 रन बनाकर क्रीज पर हैं। इंग्लैंड की तरफ से जॉनी बेयरस्टो ने शतकीय पारी खेली।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई मेहमान टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उनका पहला विकेट रॉरी बर्न्स के रूप में 22 रन के कुल स्कोर पर गिरा। उन्होंने 14 रन बनाए। इसके कुछ देर बाद दूसरे ओपनर बल्लेबाज कीटन जेनिंग्स भी 13 रन बनाकर आउट हो गए। इस समय कुल स्कोर 36 रन था और ऐसा लगा कि इंग्लैंड की टीम को और झटके लगेंगे।
मुश्किल स्थिति में टीम के लिए बेयरस्टो ने मोर्चा संभाला और उनके साथ कप्तान जो रूट क्रीज पर टिके। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। रुट ने 46 रन बनाए और आउट हो गए। इसके बाद बेन स्टोक्स मैदान पर आए और आकर्षक बल्लेबाजी की। जरुरत के हिसाब से खेलते हुए स्टोक्स ने भी अपना अर्धशतक जड़ दिया। इस समय बेयरस्टो ने भी शतक लगा दिया और 110 रन बनाकर आउट हुए। बेन स्टोक्स ने 57 रन बनाए। जोस बटलर को शरूआत अच्छी मिली थी लेकिन वे इसका फायदा उठाने में नाकाम रहे और 16 रन के निजी स्कोर पर चलते बने। दिन के अंतिम समय में मोइन अली (23*) और आदिल राशिद (13*) ने कोई अन्य विकेट नहीं गिरने दिया और कुल स्कोर 7 विकेट पर312 रन तक पहुंचा। श्रीलंका के लिए लक्षण संदाकन ने 4 और मलिंदा पुष्पकुमारा ने 2 विकेट चटकाने में कामयाबी पाई। दिलरुवान परेरा को भी एक विकेट मिला। तीन मैचों की सीरीज के पहले दो टेस्ट जीतकर इंग्लैंड की टीम 2-0 की अजेय बढ़त लेने में कामयाब रही है।
संक्षिप्त स्कोर
इंग्लैंड पहली पारी: 312/7 (बेयरस्टो 110, संदाकन 91/4)
क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें