SL vs IND: रोहित शर्मा ने ऋषभ पंत को नहीं दिया प्लेइंग 11 में मौका, 4 साल बाद ऑलराउंडर खिलाड़ी की भी हुई वापसी

टॉस के दौरान चरित असलंका और रोहित शर्मा (Photo Credit: X/@OfficialSLC)
टॉस के दौरान चरित असलंका और रोहित शर्मा (Photo Credit: X/@OfficialSLC)

Sri Lanka vs India 1st odi toss update: श्रीलंका और भारत के बीच टी20 सीरीज के बाद, आज से तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत कोलंबो में हो रही है। आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाने वाले सीरीज के पहले मुकाबले में टॉस जीतकर श्रीलंका के कप्तान चरित असलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है और मोहम्मद शिराज को डेब्यू का मौका मिला है। वहीं, भारतीय टीम में किसी भी नए खिलाड़ी को मौका नहीं मिला है लेकिन लंबे समय बाद शिवम दुबे को प्लेइंग 11 में मौका मिला है, जबकि ऋषभ पंत जगह बनाने में नाकाम रहे हैं।

टॉस जीतकर श्रीलंकाई कप्तान असलंका ने कहा कि हम पहले बल्लेबाजी करने जा रहे हैं। यह सूखी पिच लग रही है और यही कारण है कि हम पहले बल्लेबाजी करेंगे। हम 6-5 के कॉम्बिनेशन के साथ जा रहे हैं। हमें अपने मानसिक कौशल में सुधार करना होगा, हमने पिछले मैच में कुछ खराब चीजें की थीं लेकिन वह बीती बात है और हम इस मैच को लेकर उत्सुक हैं।

वहीं, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि हमने यहां काफी क्रिकेट खेली है और हालात से परिचित हैं। बहुत सारे बदलाव हुए हैं; मैं वापस आ गया हूं, विराट, केएल और श्रेयस अय्यर भी। कुलदीप भी वापस आए हैं। शिवम दुबे भी खेल रहे हैं। हमारे पास काफी अच्छा संतुलन है। हमने ऐसा माहौल तैयार कर दिया है जहां खिलाड़ी अंदर आ सकते हैं और स्वतंत्रता के साथ खेल सकते हैं।

आज के मैच के लिए दोनों टीम की प्लेइंग XI

श्रीलंका: चरित असलंका (कप्तान), पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, जेनिथ लियानागे, वानिन्दु हसरंगा, दुनिथ वेल्लालागे, अकीला धनंजय, असिथा फर्नांडो, मोहम्मद शिराज

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज

बता दें कि श्रीलंका और भारत के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड में टीम इंडिया आगे है। इन दोनों टीम के बीच अब तक कुल 168 मैच खेले गए हैं, भारत ने 99 जीते हैं, जबकि श्रीलंका ने 57 में बाजी मारी है। वहीं, एक मैच टाई रहा और 11 बिना किसी नतीजे के समाप्त हुए। ऐसे में टीम इंडिया का ही पलड़ा भारी कहा जा सकता है लेकिन श्रीलंका अपने घरेलू फैंस के सामने अच्छा करते हुए जीत दर्ज करने का प्रयास करेगी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now