3 भारतीय बल्लेबाज जो श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में बना सकते हैं सबसे ज्यादा रन

India v Sri Lanka- Asia Cup - Source: Getty
India v Sri Lanka- Asia Cup - Source: Getty

Sri Lanka vs India ODI Series: श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम ने अपने टी20 मुकाबले खेल लिए हैं, जिसमें जबरदस्त प्रदर्शन किया और सीरीज को 3-0 से अपने नाम किया। अब बारी 3 मैचों की वनडे सीरीज की है, जो कोलंबो में 2 अगस्त से खेली जानी है। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड टी20 की तुलना में थोड़ा अलग होगा, क्योंकि इस फॉर्मेट के कई धाकड़ खिलाड़ियों की वापसी हुई है। कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल जैसे बल्लेबाज श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज का हिस्सा हैं।

भारत और श्रीलंका के बीच वनडे क्रिकेट का इतिहास काफी पुराना है। इसी वजह से इनके बीच अब तक 168 मुकाबले हो चुके हैं, जिसमें टीम इंडिया ने 99 और श्रीलंका ने 57 मैच जीते हैं, जबकि 11 मैच बिना नतीजे के रहे और 1 मुकाबल टाई रहा। इन दोनों टीम के बीच अब तक खेले गए वनडे मुकाबलों में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भारत के सचिन तेंदुलकर (3113) सबसे आगे हैं। वहीं, आगामी वनडे सीरीज में कई ऐसे धाकड़ भारतीय बल्लेबाज रहेंगे, जो श्रीलंकाई गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा सकते हैं।

इसी को ध्यान में रखते हुए हम ऐसे ही 3 बल्लेबाजों को जिक्र करने जा रहे हैं जो वनडे सीरीज में श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन बना सकते हैं।

3. शुभमन गिल

टीम इंडिया के ओपनर शुभमन गिल को मौजूदा वनडे सीरीज के लिए उपकप्तान नियुक्त किया गया है। गिल का हालिया फॉर्म काफी अच्छा चल रहा है और श्रीलंका के खिलाफ उनका वनडे रिकॉर्ड भी काफी शानदार है। उन्होंने अभी तक इस टीम के खिलाफ 6 मैचों में 69 की औसत से 345 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 2 अर्धशतक भी शामिल हैं। गिल के हालिया प्रदर्शन और शानदार रिकॉर्ड को देखते हुए, उन्हें श्रीलंका के खिलाफ भारत की तरफ से वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का दावेदार माना जा सकता है।

2. रोहित शर्मा

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को भी श्रीलंका के खिलाफ खेलना काफी रास आता है और उन्होंने अपने अभी तक के तीन दोहरे वनडे शतक में से दो श्रीलंका के खिलाफ ही बनाए हैं। इस फॉर्मेट में रोहित ने अभी तक श्रीलंका के खिलाफ 52 मैचों में 45.46 की औसत से 1864 रन बनाए हैं। इस दौरान रोहित के बल्ले से 6 शतक और 7 अर्धशतक निकले हैं। रोहित का फॉर्म भी शानदार है और अगर वह लय में रहे तो फिर उन्हें सीरीज में टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बनने से कोई नहीं रोक पाएगा।

1. विराट कोहली

भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ ही अपने करियर की शुरुआत की थी। हालांकि, उनका डेब्यू खास नहीं रहा था लेकिन फिर उन्होंने इस टीम के खिलाफ कई जबरदस्त पारियां खेली और अपनी टीम को जीत दिलाई। कोहली के नाम श्रीलंका के खिलाफ 53 मैचों में 63.26 की औसत से 2594 रन दर्ज हैं। इस दौरान उन्होंने 10 शतक और 12 अर्धशतक बनाए हैं। कोलंबो में भी विराट ने अपनी पिछली पांच पारियों में से चार में शतक बनाया है। ऐसे में श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया के लिए उनसे सबसे ज्यादा रन की उम्मीद है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now