SL vs IND : अर्शदीप सिंह बन गए भारत की हार का कारण! जीता मैच हो गया टाई, सोशल मीडिया पर गेंदबाज को किया भयंकर ट्रोल

vishal
(Photo Courtesy : X/@LETSATTI @LoyalSachinFan)
(Photo Courtesy : X/@LETSATTI @LoyalSachinFan)

Sri Lanka vs India 1st ODI Tie Arshdeep Singh: भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच आज कोलंबो में खेला गया। इस मैच को कोई सी भी टीम जीत नहीं पाई, क्योंकि मैच टाई हो गया। मैच के टाई होने का कारण टीम इंडिया के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह बने। एक समय मैच में लग रहा था कि टीम इंडिया आसानी से मैच को जीत लेगी लेकिन आखिर में टीम इंडिया के पास विकेट कोई नहीं था लेकिन 14 बॉल पर महज एक रन जीत के लिए चाहिए था। क्रीज पर मौजूद अर्शदीप सिंह उठाकर शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन वो एलबीडब्ल्यू आउट हो गए थे। दूसरे छोर पर खड़े मोहम्मद सिराज भी देखते रह गए। जिसके बाद अब सोशल मीडिया पर यूजर्स अर्शदीप की जमकर क्लास लगा रहे हैं।

Ad

अर्शदीप बन गए टीम इंडिया के लिए विलेन

टीम इंडिया को आखिरी में 14 गेंद पर जीत के लिए एक ही रन चाहिए थे, लेकिन अर्शदीप के खराब शॉट ने भारत की जीत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। मैच टाई होने के सोशल मीडिया पर अर्शदीप सिंह को भयंकर ट्रोल किया जा रहा है।

Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad

भारत के सामने था 231 रनों का लक्ष्य

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 230 रन बनाए थे। जिसके बाद भारतीय टीम 47.5 ओवर में 230 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। जिसके चलते मैच टाई हो गया। भारत की तरफ से इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 57 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा अक्षर पटेल 33 रन, केएल राहुल 31 रन, शिवम दुबे 25 रन और विराट कोहली ने 24 रन बनाए।

मैच के टाई होने के बाद क्यों नहीं हुआ सुपर ओवर

आईसीसी के नियम के मुताबिक हर टाई हुए टी20 मैच का नतीजा सुपर ओवर के जरिए निकालना अनिवार्य है। लेकिन वनडे फॉर्मेट में इस नियम का इस्तेमाल सिर्फ आईसीसी टूर्नामेंट्स में किया जाता है। यही वजह है कि भारत और श्रीलंका के बीच टाई हुए इस वनडे मैच में सुपर ओवर फैंस को देखने को नहीं मिला और मुकाबला बराबरी पर रह गया।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications