भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने हाल ही में कहा कि श्रीलंका के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज में भारतीय टेस्ट टीम सलामी बल्लेबाज केएल राहुल नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आयेंगे। श्रीलंका के खिलाफ केएल राहुल ने टेस्ट सीरीज के दो मैचों की दो पारियों में लगातार अर्धशतक लगा कर चोट के बाद शानदार वापसी की और उन्हें भारतीय वनडे टीम में श्रीलंका के खिलाफ अंतिम 15 में शामिल किया गया। एमएसके प्रसाद ने टीम में राहुल के स्थान को लेकर कहा कि राहुल का उस समय प्लेयिंग 11 से बाहर रहना सही था जब रोहित और धवन बेहतरीन फॉर्म में थे लेकिन केएल राहुल की वापसी के बाद उन्हें टीम में नंबर 4 पर अजमाया जा सकता हैं। प्रसाद ने वनडे टीम में नंबर 4 के स्थान को लेकर कहा कि हमें नंबर 4 को लेकर युवा खिलाड़ियों को मौका देना जरुरी है और उनके प्रदर्शन को भी ध्यान में रखना होगा। केएल राहुल के आलावा दूसरे बल्लेबाज भी इस मौके के इंतजार में है लेकिन राहुल की मौजूदा फॉर्म को देख कर वह अंतिम एकादश के हक़दार हैं और नंबर 4 का स्थान उनके लिए सही रहेगा। शिखर धवन और रोहित शर्मा भारत के लिए सलामी बल्लेबाज के रूप में ही नजर आयेंगे। इसीलिए हम राहुल को नंबर 4 पर आजमाने का विचार कर रहे है। भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज को 3-0 से जीत लिया है। 20 अगस्त से भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत होनी है, जिसके लिए भारतीय टीम का चयन हो चुका हैं। केएल राहुल ने लम्बे समय बाद वनडे टीम में वापसी की, उन्होंने अपना आखिरी वनडे जनवरी में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। राहुल ने भारतीय टीम के लिए 6 वनडे मैच खेले हैं। 55 के औसत और एक शानदार शतक के साथ उनके नाम 220 रन हैं।