भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने टीम को एक परिवार की तरह बताया और सभी खिलाड़ियों के बीच के रिश्ते को साझा किया है। शमी ने कहा कि वर्तमान समय में भारतीय क्रिकेट टीम की सबसे अच्छी और सकारात्मक बात ये है कि टीम एक परिवार की तरह रहती है, जहां सभी ख़िलाड़ी एक दूसरे की कमजोरी और ताकत अच्छे से जानते हैं। 27 वर्षीय शमी को आगामी वनडे सीरीज के लिए आराम दिया गया और उनका कहना है कि वह अपना सारा समय अपने परिवार के साथ बिताना चाहेंगे। भारतीय टीम की टेस्ट सीरीज में 3-0 की जीत को लेकर शमी ने कहा कि यह बहुत ख़ुशी की बात है कि आप एक टीम होकर 3-0 से सीरीज जीतते हैं। हम जीत की लय बरक़रार रखना चाहेंगे और आगे भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे। भारतीय टीम ने एकजुट होकर खेला और जीत निश्चित की। हम सब एक परिवार की तरह हैं और एक दूसरे की सफलताओं को एन्जॉय करते हैं। यह भी पढ़ें : महेंद्र सिंह धोनी और मेरा रिश्ता पिता-पुत्र जैसा मोहम्मद शमी ने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में तेज गेंदबाजों की सूची में सबसे ज्यादा 10 विकेट अपने नाम किये। उनकी सटीक लाइन लेंथ के सामने श्रीलंकाई बल्लेबाज बेबस नजर आये। शमी से नए कोच रवि शास्त्री के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा मैं पहले भी कह चुका हूँ, भारतीय टीम का सपोर्ट स्टाफ और ख़िलाड़ी बेहतरीन हैं और सब एक परिवार की तरह रहते हैं। उमेश यादव के साथ मोहम्मद शमी को श्रीलंका के खिलाफ होने वाली वनडे और टी-20 सीरीज के लिए आराम दिया गया लेकिन अगले महीने से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज में वह वापसी कर सकते हैं। साथ ही शमी भारत के लिए अगली टेस्ट सीरीज श्रीलंका के खिलाफ ही खेलते नजर आएंगे लेकिन यह सीरीज इस बार भारत में आयोजित होगी। शमी और उमेश के स्थान पर युवा गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और शार्दुल ठाकुर को भारतीय टीम के लिए चुना गया है। भारत और श्रीलंका के बीच 20 अगस्त से 5 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज़ होगा।