SL vs IND: तीसरे टी20 में भी बारिश की संभावना, श्रीलंका का सफाया करने से चूकेगी टीम इंडिया? जानिए पल्लेकेले के मौसम का पूरा हाल

भारतीय टीम सीरीज में अजेय बढ़त बना चुकी है (Photo Credit: X/@BCCI)
भारतीय टीम सीरीज में अजेय बढ़त बना चुकी है (Photo Credit: X/@BCCI)

Sri Lanka vs India 3rd T20I Pallekele Weather Report: श्रीलंका और भारत के बीच खेली जारी 3 मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला मंगलवार को होना है। यह मुकाबला भी पल्लेकेले में ही खेला जाएगा। टीम इंडिया ने सीरीज के पहले दो मैचों में धमाकेदार प्रदर्शन किया और जीत दर्ज करते हुए 2-0 की अजेय बढ़त बना रखी है। ऐसे में अब कप्तान सूर्यकुमार यादव का इरादा श्रीलंका के खिलाफ तीसरा टी20 भी जीतकर क्लीन स्वीप का होगा। वहीं, दूसरी तरफ मेजबान श्रीलंका टीम किसी तरह वापसी करना चाहेगी, ताकि घरेलू सरजमीं पर शर्मनाक हार से बच सके और इसके बाद होने वाली वनडे सीरीज के लिए आत्मविश्वास भी हासिल करने में कामयाब रहे।

दूसरे टी20 में बारिश ने डाला था खलल

श्रीलंका में इन दिनों बारिश जारी है। इसी वजह से पल्लेकेले में भी बारिश का माहौल है और दूसरे टी20 में इसका प्रभाव भी देखने को मिला था। बारिश के कारण टॉस में देरी हुई थी और फिर भारतीय पारी में सिर्फ 8 ओवर ही निर्धारित हो पाए थे, जिसमें टीम इंडिया को 78 रन का टारगेट मिला था, जो उसने आसानी से ही 6.3 ओवर में हासिल कर लिया था।

ऐसे में फैंस के मन में सवाल है कि क्या एक बार फिर से बारिश मजा किरकिरा करेगी। चलिए हम आपको आज के मौसम का अपडेट देते हैं।

कैसा रहेगा पल्लेकेले का मौसम

30 जुलाई को खेले जाने वाले श्रीलंका बनाम भारत टी20 मुकाबले में भी बारिश का दखल देखने को मिल सकता है। मौसम रिपोर्ट के मुताबिक, मैच के दौरान 23% बारिश होने की संभावना है। वहीं, आसमन में काफी हद तक बदल छाए रहेंगे, जबकि तापमान 22 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है। इसके अलावा, 33 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से तेज हवा भी चल सकती है। ऐसे में अगर बल्लेबाजों ने हवा के रूख को टारगेट करते हुए शॉट खेला तो उन्हें फायदा मिल सकता है, जबकि गेंदबाजों को एडजस्ट करने में थोड़ी मुश्किल जरूर हो सकती है।

आपको बता दें कि श्रीलंका और भारत के बीच टी20 सीरीज का समापन आज हो जाएगा लेकिन इसके बाद ये दोनों टीम हमें वनडे मुकाबलों में एक्शन में दिखेंगी। इनके बीच 2 अगस्त से 3 मैचों की वनडे सीरीज कोलंबो में होनी है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now