SL vs NZ: न्यूज़ीलैंड ने पहले टी20 में श्रीलंका को 5 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई 

Ankit
न्यूज़ीलैंड ने जीता पहला मैच
न्यूज़ीलैंड ने जीता पहला मैच

पल्लेकेले में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में न्यूज़ीलैंड ने श्रीलंका को 5 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। पहले खेलते हुए श्रीलंका ने 174/4 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में न्यूज़ीलैंड ने 3 गेंद शेष रहते मैच 5 विकेट से जीता। रॉस टेलर को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

टॉस जीतकर पहले खेलते हुए श्रीलंका के लिए कुसल मेंडिस और कुसल परेरा की सलामी जोड़ी ने 41 रन जोड़े। कुसल परेरा (11) के जल्दी आउट हो जाने के बावजूद कुसल मेंडिस की आक्रमक बल्लेबाजी जारी रही और श्रीलंका ने पहले पावरप्ले में 50 रन बनाये। इसके बाद अविष्का फर्नांडो (10) दूसरे विकेट के रूप में 10वें ओवर में आउट हो गए।

सलामी बल्लेबाज कुसल मेंडिस और निरोशन डिकवेला ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 63 रनों की साझेदारी की और श्रीलंका ने सिर्फ 13.2 ओवरों में अपने 100 रन पूरे किये। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे कुसल मेंडिस 79 रन बनाकर 131 के स्कोर पर जबकि डिकवेला 33 रन बनाकर 159 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। अंत में दसुन शनाका (17 रन, 12 गेंद) और इसुरु उदाना (15 रन, 3 गेंद) ने तेजी से रन बटोरकर टीम का स्कोर 174 तक पहुंचाया। न्यूज़ीलैंड की ओर से टिम साउदी ने सर्वाधिक 2 विकेट लिए।

जवाब में कीवी टीम की शुरुआत खराब रही और सलामी बल्लेबाज कॉलिन मुनरो (0) को लसिथ मलिंगा ने अपने पहले ओवर में बोल्ड कर दिया। अगले बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल (11) और टिम सीफ़र्ट (15) भी जल्द ही पवेलियन लौट गए। संकट की स्थिति में कॉलिन डी ग्रैंडहोम और अनुभवी रॉस टेलर ने चौथे विकेट के लिए 37 गेंदों में 79 रन जोड़कर टीम की वापसी करवाई । पारी के 14वें ओवर में ग्रैंडहोम 118 के स्कोर पर जबकि टेलर 17वें ओवर में 144 स्कोर पर आउट हो गये।

ग्रैंडहोम ने 28 गेंदों में 44 रन बनाये और टेलर ने 29 गेंदों में 48 रनों का योगदान दिया। न्यूज़ीलैंड को अंतिम 19 गेंदों में 31 रनों की दरकार थी, जबकि उसके 5 विकेट सुरक्षित थे। अंत में डेरिल मिचेल ( 25 रन, 19 गेंद) और मिचेल सैंटनर (14 रन, 8 गेंद) ने उम्दा खेलकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया। मलिंगा ने 2 विकेट लिए और टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में शाहिद अफरीदी (98 विकेट) को पछाड़कर सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। मलिंगा के नाम अब 74 मैचों में 99 विकेट हैं।

संक्षिप्त स्कोरकार्ड:

श्रीलंका: 174/4 (कुसल मेंडिस 79, टिम साउदी 20/2)

न्यूज़ीलैंड :175/5 (रॉस टेलर 48, लसिथ मलिंगा 23/2)

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।।

Quick Links