SL vs NZ, पहला टेस्ट: पहले दिन न्यूज़ीलैंड ने बनाया 203/5 का स्कोर, अकीला धनंजय ने झटके 5 विकेट 

Ankit
अकिला धनंजय ने झटके 5 विकेट
अकिला धनंजय ने झटके 5 विकेट

गॉल में शुरू हुई श्रीलंका और न्यूज़ीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज के पहले दिन न्यूज़ीलैंड ने स्टम्प तक 203/5 का स्कोर बना लिया है। मेहमान टीम की ओर से रॉस टेलर 86* रन बनाकर क्रीज पर हैं, जबकि श्रीलंका की ओर से अकीला धंनजय ने 57 रन देकर सभी 5 विकेट लिए हैं। बारिश के कारण पहले दिन सिर्फ 68 ओवरों का ही खेल सम्भव हो पाया और तय समय से पहले स्टम्प की घोषणा कर दी गई।

Ad

टॉस जीतकर न्यूज़ीलैंड ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम के सलामी बल्लेबाज टॉम लैथम और जीत रावल ने सधी हुई शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 64 रन जोड़े। पारी के 27वें ओवर में अकीला धनंजय ने टॉम लैथम को आउट कर टीम को पहला झटका दिया, उन्होंने 30 रन बनाए। अगले बल्लेबाज कप्तान विलियमसन 64 के स्कोर पर बिना खाता खोले ही अकीला धनंजय का दूसरा शिकार बने। टीम के खाते में 7 रन ही जुड़ पाए थे तभी 71 के स्कोर पर जीत रावल 33 रन बनाकर आउट हो गए।

संकट की घड़ी में अनुभवी रॉस टेलर और हेनरी निकोल्स ने चौथे विकेट के लिए 100 रनों की साझेदारी कर टीम का स्कोर 150 के पार पहुंचाया। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे निकोल्स 171 के स्कोर पर 42 रन बनाकर अकीला धनंजय का शिकार बने। अगले बल्लेबाज बीजे वॉटलिंग भी 1 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए। श्रीलंका की ओर से सभी पांचों विकेट अकीला धनंजय के खाते में गए। खेल के आखरी सत्र में बारिश ने दखल डाला, जिसकी वजह से पहले दिन स्टम्प की घोषणा जल्दी कर दी गयी। दिन के खेल समाप्ति तक मेहमान टीम ने 68 ओवरों के बाद 203/5 का स्कोर बना लिया है और विकेट पर रॉस टेलर 86 रन बनाकर जबकि मिचेल सैंटनर 8 रन बनाकर सुरक्षित हैं।

संक्षिप्त स्कोरकार्ड :

न्यूज़ीलैंड :203/5 ( रॉस टेलर 86* रन, अकीला धनंजय 57/5)

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications