श्रीलंका ने गॉल में खेले गए पहले टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हरा दिया है। जीत के लिए मिले 268 रनों के लक्ष्य को श्रीलंकाई टीम ने खेल के पांचवे दिन 4 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने 122 रनों की शानदार पारी खेल अपनी टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया। इस जीत के साथ ही श्रीलंका ने 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है।
इससे पहले श्रीलंका ने अपने कल के स्कोर 133 से आगे खेलना शुरू किया। टीम को पहला झटका 161 के स्कोर पर लगा। सलामी बल्लेबाज लाहिरु थिरिमाने 64 रन बनाकर विलियम सोमरविले का शिकार बने। इसके बाद 174 के स्कोर पर कुसल मेंडिस भी 10 रन बनाकर आउट हो गए। कप्तान दिमुथ करुणारत्ने 122 रन बनाकर 218 के स्कोर पर आउट हुए। हालांकि तब तक वो अपनी टीम को जीत के करीब पहुंचा चुके थे। यहां से एंजेलो मैथ्यूज ने नाबाद 28 और कुसल परेरा ने 23 रनों की पारी खेल अपनी टीम को जीत दिला दी।
आपको बता दें कि न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पारी में 249 रन बनाए थे। जवाब में श्रीलंका ने अपनी पहली पारी में 267 रन बनाकर 18 रनों की मामूली बढ़त हासिल की थी। दूसरी पारी में कीवी टीम 285 रन ही बना पाई और श्रीलंका के सामने 268 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे उन्होंने खेल के अंतिम दिन आसानी से हासिल कर लिया।
श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने को उनकी बेहतरीन शतकीय पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 22 अगस्त से कोलंबो में खेला जाएगा।
संक्षिप्त स्कोर
न्यूजीलैंड: 249 एवं 285
श्रीलंका: 267 एवं 268/4
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।