SL vs NZ, दूसरा टेस्ट: न्यूज़ीलैंड को पहली पारी में मिली बढ़त, कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने जड़ा तूफानी अर्धशतक  

Ankit
श्रीलंका vs न्यूज़ीलैंड, तीसरा टेस्ट
श्रीलंका vs न्यूज़ीलैंड, तीसरा टेस्ट

कोलम्बो में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के चौथे दिन न्यूज़ीलैंड ने पहली पारी के आधार पर अब तक 138 रनों की बढ़त बना ली है। टॉम लैथम की 154 रनों की मैराथन पारी के दम पर न्यूज़ीलैंड ने दिन के खेल की समाप्ति तक 5 विकेट खोकर 382 रन बना लिए हैं। चौथे दिन के स्टम्प्स तक विकेटकीपर बल्लेबाज बीजे वॉटलिंग 81* रन और कॉलिन डी ग्रैंडहोम 83* रन बनाकर नाबाद लौटे हैं। इससे पहले श्रीलंका ने टॉस जीतकर अपनी पहली पारी में धनंजय डी सिल्वा के शतक की मदद से 244 रन बनाये थे।

कल के नाबाद बल्लेबाज टॉम लैथम और बीजे वॉटलिंग ने आज शानदार बल्लेबाजी की और टीम को बढ़त दिलवाई । दोनों ने मिलकर पांचवे विकेट के लिए 143 रनों की साझेदारी की। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे टॉम लैथम 154 रन बनाकर 269 के स्कोर पर पांचवे विकेट के रूप में आउट हुए। अगले बल्लेबाज कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की और वॉटलिंग के साथ मिलकर स्कोर को 350 के पार पहुंचाया। इस दौरान वॉटलिंग ने अपना 18वां और कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने छठा अर्धशतक पूरा कर लिया है। चौथे दिन के खेल की समाप्ति तक बीजे वॉटलिंग 81*रन और कॉलिन डी ग्रैंडहोम 83* रन बनाकर क्रीज पर सुरक्षित हैं। श्रीलंका की ओर से दिलरुवान परेरा ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए।

गौरतलब है कि मेजबान श्रीलंका ने पहला टेस्ट जीतकर सीरीज में बढ़त बनाई हुई है। दूसरे कोलम्बो टेस्ट के दौरान बारिश का खलल कई दफा देखने को मिला है। बारिश के व्यवधान के कारण कई ओवरों का खेल सम्भव नहीं हो पाया है।

संक्षिप्त स्कोरकार्ड:

श्रीलंका: 244 (धनंजय डी सिल्वा 109, टिम साउदी 63/4)

न्यूज़ीलैंड : 382/5* (टॉम लैथम 154, दिलरुवान परेरा 114/3)

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma