कोलम्बो में खेले जा दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन श्रीलंका ने अपनी पहली पारी में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 244 रन बनाये हैं। श्रीलंका की टीम से धनंजया डी सिल्वा ने शतकीय पारी खेली। जवाब में मेहमान न्यूज़ीलैंड ने अपनी पहली पारी में स्टम्प्स तक 4 विकेट खोकर 196 रन बना लिए हैं। कीवी टीम अभी पहली पारी के आधार पर 48 रन पीछे है जबकि उसके 6 विकेट सुरक्षित हैं।
कल के स्कोर 144/6 से आगे खेलने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरूआत खराब रही और कल के नाबाद बल्लेबाज दिलरुवान परेरा 13 रन बनाकर 171 के स्कोर पर आउट हो गए। दूसरे छोर पर धनंजया डी सिल्वा ने तेजी से रन बटोरे और टीम का स्कोर 200 के पार पहुँचाया।
अच्छी बल्लेबाजी कर रहे धनंजय डी सिल्वा ने सुरंगा लकमल(10) के साथ मिलकर आठवें विकेट के लिए 43 रनों की उपयोगी साझेदारी की। डी सिल्वा ने अपना पांचवा टेस्ट शतक लगाया और 109 रन बनाकर दसवें विकेट के रूप में 244 के स्कोर पर आउट हुए। न्यूज़ीलैंड की ओर से टिम साउदी ने 4 और ट्रेंट बोल्ट ने 3 विकेट लिए।
जवाब में कीवी टीम को पहला झटका 1 के स्कोर पर जीत रावल के रूप में लगा। सलामी बल्लेबाज जीत रावल बिना खाता खोले ही दिलरुवान परेरा के द्वारा आउट हुए। अगले बल्लेबाज केन विलियमसन भी अपना प्रभाव छोड़ने में असफल रहे और 20 रन बनाकर 34 के स्कोर पर आउट हुए।
दूसरे छोर पर टिके हुए टॉम लाथम ने रॉस टेलर(23) के साथ तीसरे विकेट के लिए 50 और हेनरी निकोलस(15) के साथ चौथे विकेट के लिए 42 रन जोड़े। इस दौरान लाथम ने अपना शतक पूरा किया। तीसरे दिन के स्टंप्स तक टॉम लाथम 111* रन और बीजे वॉटलिंग 25* रन बनाकर नाबाद हैं। श्रीलंका की ओर से दिलरुवान परेरा ने सर्वाधिक 2 विकेट लिए हैं।
संक्षिप्त स्कोरकार्ड:
श्रीलंका: 244 (धनंजय डी सिल्वा 109, टिम साउदी 63/4)
न्यूज़ीलैंड :196/4* (टॉम लाथम 111*, दिलरुवान परेरा 76/2)
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।