पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ गॉल में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले (SL vs PAK) को 4 विकेट से अपने नाम कर लिया है। पाकिस्तान टीम ने 131 रनों के टार्गेट को खेल के आखिरी दिन 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक 50 रन बनाकर नाबाद रहे। साउद शकील को पहली पारी में उनके बेहतरीन दोहरे शतक के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। मेहमान टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने अपनी पहली पारी में 312 रन बनाए थे। धनंजय डी सिल्वा ने 122 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी खेली थी। जवाब में पाकिस्तान टीम ने अपनी पहली पारी में 461 रन बनाकर बड़ी बढ़त हासिल की। पाकिस्तान की तरफ से साउद शकील ने बेहतरीन दोहरा शतक लगाया और 208 रनों की नाबाद पारी खेली थी। श्रीलंका की दूसरी पारी 279 रनों पर समाप्त हुई और धनंजय डी सिल्वा ने एक बार फिर सबसे ज्यादा 82 रन बनाए। इस तरह से पाकिस्तान को 131 रनों का टार्गेट मिला जिसे उन्होंने 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
इमाम उल हक ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेल पाकिस्तान को दिलाई जीत
कल के स्कोर 48/3 से आगे खेलते हुए पाकिस्तान ने अपना चौथा विकेट कप्तान बाबर आजम के रूप में गंवाया जो 24 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद साउद शकील भी 30 रन बनाकर आउट हो गए। विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज खान सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गए। पाकिस्तान की टीम को सिर्फ 131 रन बनाने थे लेकिन इसके बावजूद उन्होंने 6 विकेट गंवा दिए। इमाम उल हक ने आखिर तक क्रीज पर डटे रहकर टीम को जीत दिलाई। श्रीलंका की तरफ से दूसरी पारी में प्रबाथ जयसूर्या ने 4 विकेट लिए। पाकिस्तान की तरफ से इस मैच में अबरार अहमद ने बेहतरीन गेंदबाजी की और दोनों पारियों को मिलाकर 6 विकेट लिए।