श्रीलंका ने दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान को 246 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया है। पहला मैच हारने के बाद श्रीलंका ने दूसरे मैच में दमदार वापसी की और सीरीज को 1-1 से बराबर करा लिया। श्रीलंका ने पाकिस्तान को 508 रनों का काफी बड़ा लक्ष्य दिया था जिसके जवाब में पाकिस्तानी टीम 261 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। मैच जीतने के बाद श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने (Dimuth Karunaratne) ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा,
पीठ में दर्द अभी भी है और कल एक MRI स्कैन कराना है। उम्मीद है कि इसमें कुछ नहीं निकलेगा। किसी ना किसी को जिम्मेदारी लेनी ही थी और जब एंजेलो मैथ्यूज आउट हुए तो मुझे लगा यह मेरा समय है। एक टीम के तौर पर हमने काफी अच्छा खेल दिखाया है और बल्लेबाजी यूनिट के रूप में हमने एक दूसरे का साथ दिया है। हमने सीरीज में काफी शानदार वापसी की, लेकिन हमें हर लम्हें को जीतने के बारे में सोचना होगा। हमने कुछ गलतियां की हैं जिन्हें हम सुधारने की कोशिश करेंगे।
"प्रभात की क्षमता के बारे में मुझे पता है"- करुणारत्ने
प्रभात जयसूर्या का शानदार प्रदर्शन लगातार जारी है। पाकिस्तान की दूसरी पारी में प्रभात ने पांच विकेट हासिल किए। तीन टेस्ट मैच खेल चुके प्रभात ने चौथी बार पारी में पांच या उससे अधिक विकेट लेने का कारनामा किया है। उनकी शानदार गेंदबाजी से श्रीलंकाई कप्तान काफी प्रभावित हैं। करुणारत्ने ने कहा,
प्रभात ने पहले भी मेरे साथ खेला है और मैंने उनकी क्षमता देखी थी। हमें उनकी क्षमता के बारे में पता था और हमने देखा कि वह सीरीज में क्या कर सकते हैं। एंजेलो और मैं अंडर-15 से ही साथ में खेल रहे हैं और वह ऐसे व्यक्ति रहे हैं जिसने हमेशा मेरी मदद की है और मुझे सपोर्ट किया है। 100 मैच खेलना एक बड़ी उपलब्धि होती है और मैं उम्मीद करता हूं कि वह श्रीलंका के लिए और भी मैच खेलेंगे।
Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment

GIF
Comment in moderation