वेस्टइंडीज के खिलाफ सफेद बॉल सीरीज के लिए श्रीलंकाई टीम का ऐलान

सुरंगा लकमल (Suranga Lakmal) श्रीलंका (Sri Lanka) के वेस्टइंडीज (West Indies) के दौरे पर सफेद गेंद सीरीज में कोरोना पॉजिटिव पेसर लाहिरु कुमारा (Lahiru Kumara) की जगह लेंगे। कुमारा मूल रूप से श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड द्वारा चुने गए और देश के खेल मंत्रालय द्वारा स्वीकृत 20-सदस्यीय दस्ते का एक हिस्सा थे, लेकिन प्रस्थान से पहले हुए कोरोना टेस्ट में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई और फिर उन्हें टीम से बाहर करना पड़ा।

पूर्व कप्तान दिनेश चांडीमल ने आखिरी बार अक्टूबर 2018 में श्रीलंका के लिए एक टी20 और न्यूजीलैंड के दौरे पर एक जनवरी को एकदिवसीय मैच खेला था। चांडीमल अब मैदान पर वापस खेलते हुए नजर आएँगे। उन्हें टीम में जगह मिली है।

श्रीलंका टीम

दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), दासुन शनाका, दनुष्का गुणाथिलके, पैथुम निसांका, एशेन बंडारा, ओशादा फर्नांडो, दिनेश चांडीमल, एंजेलो मैथ्यूज, निरोशन डिकवेला, थिसारा परेरा, कामिंदु मेंडिस, वानिंदु हसरंगा, रमेश मेंडिस, नुवान प्रदीप, असिथा फर्नांडो, दुशमंथा चमीरा, अकिला धनजंय, लक्षण संदाकन, दिलशान मदुशंका, सुरंगा लकमल।

श्रीलंका की टीम वेस्टइंडीज का दौरा हर प्रारूप में खेलने के लिए कर रही है, जिसमें तीन टी20 मैचों की सीरीज से शुरुआत होगी। 3 मार्च से यह सीरीज शुरू हो रही है। 10 मार्च, 12 और 14 को एकदिवसीय सीरीज के मुकाबले खेले जाने हैं। दौरे का समापन दो टेस्ट के साथ होना है, जिसके लिए टीम की घोषणा समय आने पर की जाएगी। दो दिवसीय अभ्यास मैच सहित सभी मुकाबले एंटीगा में खेले जाएँगे और मुकाबले बिना दर्शकों के बंद दरवाजों में ही खेले जाएंगे। दर्शकों को आने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

श्रीलंका की टीम विंडीज के लिए रवाना होती, उससे पहले ही तेज गेंदबाजी कोच चामिंडा वास ने अपना इस्तीफ़ा दे दिया। तीन दिन पहले ही वास को इस पद के लिए चुना गया था। वास के इस तरह अचानक इस्तीफ़ा देने से श्रीलंका क्रिकेट ने निराशा जताई है। डेविड सैकर ने व्यक्तिगत कारणों से पद छोड़ा था और उनकी जगह वास को मिली थी।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
App download animated image Get the free App now