बांग्लादेश का दौरा करेगी श्रीलंका की टीम, वनडे, टी20 और टेस्ट मैचों का होगा आयोजन

Bangladesh v Sri Lanka: Warm Up Match - ICC Men
Bangladesh v Sri Lanka: Warm Up Match - ICC Men's Cricket World Cup INDIA 2023

श्रीलंका क्रिकेट टीम (Sri Lanka Cricket Team) मार्च में ऑल फॉर्मेट सीरीज के लिए बांग्लादेश का दौरा करेगी। दोनों टीमों के बीच वनडे, टी20 और टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। टेस्ट सीरीज के दोनों मुकाबले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेले जाएंगे और इन दोनों मैचों का आयोजन सिलहट और चटोग्राम में होगा। शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम, ढाका में ये पहली बार होगा जब बांग्लादेश टेस्ट सीरीज का कोई भी मैच यहां पर नहीं खेलेगा। मार्च के आखिर में यहां पर ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम के मुकाबले हो रहे होंगे और इसी वजह से इस ग्राउंड में श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच टेस्ट मैच का आयोजन नहीं होगा।

श्रीलंका की टीम एक मार्च को ढाका पहुंचेगी और इसी दिन बांग्लादेश प्रीमियर लीग का फाइनल भी शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। श्रीलंकाई टीम को सबसे पहले तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है, जिसका आयोजन 4, 6 और 9 मार्च को होगा। पहले दो मुकाबले बांग्लादेश के समयानुसार शाम 6 बजे से शुरु होंगे, वहीं तीसरा टी20 मुकाबला दोपहर 3 बजे से खेला जाएगा।

वनडे सीरीज के बाद होगा टेस्ट सीरीज का आयोजन

इसके बाद दोनों ही टीमें चटोग्राम के लिए रवाना हो जाएंगी, जहां पर उन्हें तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। वनडे मैचों का आयोजन 13, 15 और 18 मार्च को होगा। पहले दो वनडे मुकाबले डे-नाइट होंगे, जबकि तीसरा एकदिवसीय मुकाबला सुबह 10 बजे से शुरु होगा। इसके बाद दोनों टीमें सिलहट पहुंचेंगी, जहां पर 22 मार्च से पहला टेस्ट मुकाबला खेला जाएगा। इसके बाद चटोग्राम में 30 मार्च से दूसरे टेस्ट मैच का आयोजन होगा।

बांग्लादेश की टीम ये मुकाबले रमजान के महीने में खेलेगी। पिछले साल भी उन्होंने रमजान के महीने में ही आयरलैंड के खिलाफ तीन टी20 और एक टेस्ट मुकाबला खेला था। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को देखते हुए दोनों ही टीमों के लिए टेस्ट सीरीज के मुकाबले काफी अहम हो जाते हैं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now