वर्ल्ड क्रिकेट को मिला नया 'मोहम्मद आसिफ,' प्रमुख गेंदबाज की हुई तुलना

असिता फर्नांडो की मोहम्मद आसिफ से हुई तुलना
असिता फर्नांडो की मोहम्मद आसिफ से हुई तुलना

Asitha Fernando Compared To Mohammad Asif : पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ को भला कौन नहीं जानता है। अपने छोटे से करियर में आसिफ ने दुनिया के लगभग हर एक बल्लेबाज को परेशान करके रख दिया था। उनकी स्विंग के सामने दुनिया के बड़े से बड़े खिलाड़ी भी ढेर हो जाते थे। इसी वजह से आज भी मोहम्मद आसिफ की चर्चा काफी ज्यादा होती है। वहीं पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज आकिब जावेद ने श्रीलंका के एक खिलाड़ी की तुलना मोहममद आसिफ से की है।

दरअसल आकिब जावेद इस समय श्रीलंका के गेंदबाजी कोच हैं। यहां पर उन्हें श्रीलंका के तेज गेंदबाज असिता फर्नांडो की गेंदबाजी काफी ज्यादा पसंद आई है। उन्होंने इसी वजह से असिता की तुलना मोहम्मद आसिफ के साथ की है। आकिब जावेद ने कहा है कि उन्हें मोहम्मद आसिफ के बाद उसी तरह की क्वालिटी असिता फर्नांडो के अंदर दिखी है।

असिता फर्नांडो के अंदर मोहम्मद आसिफ वाली क्वालिटी है - आकिब जावेद

आकिब जावेद के मुताबिक फर्नांडो दोनों तरफ से गेंद को स्विंग कराने में माहिर हैं। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा,

मैंने उनसे कहा कि पाकिस्तान के मोहम्मद आसिफ के बाद मैंने उनके अंदर वो क्वालिटी देखी है। बहुत ज्यादा लोगों को उनकी क्षमता के बारे में नहीं पता है। बिना कलाई को चेंज किए, वह दोनों तरफ से गेंद को घुमाने में माहिर हैं। मोहम्मद आसिफ को मैंने ही सेलेक्ट किया था। वो सिस्टम का हिस्सा नहीं थे। इसी वजह से मैं आसिफ को काफी ज्यादा जानता हूं। कई बार आपको पता नहीं चल पाता है कि आपकी रिस्ट के साथ क्या हुआ है। असिता के पास अब एक अलग ही तरह का कॉन्फिडेंस आ गया है। लोग अपनी रिस्ट और शाइन को चेंज करते हैं लेकिन असिता के पास इतना टैलेंट है कि बल्लेबाजों को पता ही नहीं चलता है कि गेंद किस तरफ जाएगी।

आपको बता दें कि मोहम्मद आसिफ अपने जमाने के काफी खतरनाक गेंदबाज थे। उन्होंने पाकिस्तान के लिए 23 टेस्ट, 38 वनडे और 11 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले थे। उन्होंने इस दौरान टेस्ट मैचों में 106 विकेट, वनडे में 46 और टी20 में 13 विकेट चटकाए थे। हालांकि फिक्सिंग की वजह से उनका करियर लंबा नहीं चल पाया।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now