विश्व की सबसे महंगी टी20 लीग यानी की आईपीएल की शुरुआत इसी महीने से होगी। सीजन का पहला मैच 31 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। वहीं, आईपीएल (IPL) के आगाज से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के स्टार खिलाड़ी ने अपनी गर्लफ्रेंड से शादी रचा ली। हम बात कर रहे हैं श्रीलंकाई टीम (Sri Lanka Cricket Team) के खिलाड़ी वानिन्दु हसारंगाा (Wanindu Hasaranga) की जो कि आईपीएल में आरसीबी की ओर से खेलते हैं। हसारंगाा ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा करते हुए अपनी शादी की जानकारी फैंस के साथ शेयर की।बता दें कि, हसारंगाा अपनी गर्लफ्रेंड विंदया के साथ शादी के बंधन में बंधे हैं। 25 वर्षीय यह ऑलराउंडर सोशल मीडिया पर बहुत कम एक्टिव रहता है। इसी वजह से फैंस को उनकी गर्लफ्रेंड के बारे में कोई भी जानकारी नहीं थी। शादी की तस्वीरें सामने आते ही फैंस भी काफी उत्साहित नजर आये। इस बीच हसारंगाा की आईपीएल फ्रेंचाइजी ने उन्हें शादी की शुभकामनाएं देने के लिए सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट किया।उन्होंने हसारंगाा और विंदया की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा,हमारे स्पिन मास्टर क्लीन बोल्ड हो गए, बहुत बधाई वानिन्दु हसारंगाा जीवन में एक नई पारी की शुरुआत करने पर। सभी फैंस इस नए जोड़े को अपनी शुभकामनाएं भेजें।Royal Challengers Bangalore@RCBTweetsOur spin maestro is clean bowled! Many Congratulations @Wanindu49, on beginning a new innings in life! Send in your best wishes to the new couple, 12th Man Army. 📸: Danushka Senadeera Photography5731150Our spin maestro is clean bowled! Many Congratulations @Wanindu49, on beginning a new innings in life! Send in your best wishes to the new couple, 12th Man Army. 🙌📸: Danushka Senadeera Photography https://t.co/rkXaJTSwmfआईपीएल 2023 के शुरुआती मुकाबले मिस कर सकते हैं वानिन्दु हसारंगा गौरतलब है कि श्रीलंकाई टीम इस समय न्यूजीलैंड के दौरे पर है। जहाँ दोनों देशों के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इसके बाद दोनों टीमों के बीच वनडे और टी20 सीरीज खेली जानी है। वानिन्दु हसारंगाा टेस्ट स्क्वाड का हिस्सा नहीं हैं लेकिन पूरी उम्मीद है कि सीमित ओवरों की सीरीज वो जरूर खेलेंगे। लिमिटेड ओवर की सीरीज की शुरुआत 25 मार्च से होगी, जबकि आखिरी मैच 8 अप्रैल को खेला जायेगा। ऐसे में 31 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल के 16वें सीजन में हसारंगाा कुछ मैच मिस कर सकते हैं।