श्रीलंकाई क्रिकेट पिछले कुछ समय से काफी बुरे दौर से गुजर रहा है। इसी बीच श्रीलंका के लिए एक और बुरी खबर आई है। श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच कल हुए दूसरे टेस्ट मैच के दौरान उनके फास्ट बॉलर शामिंदा इरंगा का बॉलिंग एक्शन संदिग्ध पाया गया। रिपोर्ट के मुताबिक मैच अधिकारियों ने दूसरे टेस्ट मैच के बाद श्रीलंकाई टीम को एक्शन की संदिग्धता को लेकर रिपोर्ट सौंप दी है। श्रीलंकाई टीम दूसरा टेस्ट मैच 9 विकेट से हार गई जबकि 3 मैचों की सीरीज में 0-2 से पिछड गई है। श्रीलंका ने दूसरी पारी में काफी संघर्ष दिखाया लेकिन वो मैच को जीतने या ड्रॉ कराने के लिए काफी नही था। शामिंदा को अब 14 दिनों के भीतर आईसीसी से मान्यता प्राप्त संस्था से टेस्ट करवाना होगा। उनके लिए सबसे आसान ऑप्शन इंग्लैंड की लॉगबोरो यूनिवर्सिटी होगी। एक्शन की रिपोर्ट आने तक शामिंदा गेंदबाजी करना जारी रख सकते हैं। चैस्टर ली स्ट्रीट में अलीम दार, एस रवि और मैच रैफरी एंडी क्रॉफ्ट मैच अधिकारी थे। 29 साल के तेज गेंदबाज का एक्शन पहली बार रिपोर्ट किया गया है। अगर उनका एक्शन संदिग्ध पाया गया तो उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से बैन कर दिया जाएगा। इरांगा बाहर होते हैं तो ये श्रीलंकाई क्रिकेट के लिए बड़ा झटका होगा क्योंकि धम्मिका प्रसाद और दुशमंथा चमीरा पहले ही चोट की वजह से बाहर हैं। श्रीलंका टीम कोशिश करेगी की वो इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले तीसरे टेस्ट मैच को बचाकर वाइटवॉश से बचे। इस दौरे पर श्रीलंका की बैटिंग ने काफी निराश किया है। उनकी बल्लेबाजी जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड के आगे लड़खड़ाती नजर आई है। हालांकि दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में लंकाई बल्लेबाजों ने काफी दमखम दिखाया और पारी की हार से टीम को बचाया। इरंगा ने अभी तक 18 टेस्ट, 17 वनडे और 3 टी20 मैच खेले हैं। इरंगा ने अपना टेस्ट डैब्यू ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था। इरंगा ने अपनी पहली ही बॉल पर शेन वॉट्सन को आउट किया था। डैब्यू करते हुए पहली बॉल पर विकेट लेने वाले वो श्रीलंका के दूसरे बॉलर बने।