वर्ल्ड कप 2023 में शनिवार को दो मुकाबले खेले जाने हैं और दिन के दूसरे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका से श्रीलंका (SA vs SL) का सामना दिल्ली में होना है। हालाँकि, इस मुकाबले से पहले श्रीलंका को बड़ा झटका लगा है और उनके प्रमुख स्पिनर महीश तीक्षणा (Maheesh Theekshana) मुकाबले से बाहर हो गए हैं। उनके बाहर होने की पुष्टि खुद कोच क्रिस सिल्वरवुड ने की और बताया कि दाएं हाथ का स्पिनर एशिया कप (Asia Cup) 2023 में हुई हैमस्ट्रिंग इंजरी से अभी नहीं उबर पाया है।
महीश तीक्षणा को वर्ल्ड कप से पहले हुए एशिया कप के सुपर 4 राउंड मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ फील्डिंग के दौरान चोट लग गई थी और वो फाइनल मुकाबले से भी बाहर हो गए थे, जिसमें भारत ने 10 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की थी और खिताब अपने नाम किया था। श्रीलंकाई स्पिनर को इस उम्मीद में शामिल किया गया था कि उनकी चोट समय पर ठीक हो जाएगी और वह वर्ल्ड कप के सभी मुकाबलों में उपलब्ध रहेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने दोनों वार्म-अप मुकाबले भी नहीं खेले थे।
उम्मीद है कि वह जल्द उपलब्ध होंगे - क्रिस सिल्वरवुड
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले से पहले शुक्रवार को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में, श्रीलंकाई हेड कोच सिल्वरवुड ने महीश तीक्षणा को लेकर अपडेट दिया और कहा,
तीक्षणा अभी भी हैमस्ट्रिंग की चोट से उबर रहे हैं, इसलिए वह इस मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे, लेकिन हमें उम्मीद है कि वह बहुत जल्द फिट होकर उपलब्ध होंगे।
आपको बता दें कि श्रीलंका वर्ल्ड कप में पहले ही अपने स्टार लेग स्पिनर वानिन्दु हसारंगा के बिना उतरी है और अब तीक्षणा का भी पूरी तरह से फिट न होना उनके लिए एक झटका जरूर है। ऐसे में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ स्पिन विभाग की जिम्मेदारी दुनिथ वेल्लालागे और दूषन हेमंता के कन्धों पर हो सकती है। वहीं, धनंजय डी सिल्वा भी इनका साथ देने के लिए होंगे।