श्रीलंका ने धर्मशाला में खेले गए पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में भारत को 7 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 112 रन बनाये, जिसके जवाब में श्रीलंका ने 21वें ओवर में सिर्फ तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। गौरतलब है कि लगातार 12 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय हारने के बाद ये श्रीलंका की पहली जीत है। 10 ओवरों में सिर्फ 13 रन देकर चार विकेट लेने वाले सुरंगा लकमल को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया और भारत की शुरुआत बेहद खराब रही। 29 रनों तक मेजबान टीम ने अपने सात विकेट गँवा दिए थे, लेकिन महेंद्र सिंह धोनी के 65 रनों की बदौलत भारत ने 100 का आंकड़ा पार किया। भारतीय टीम 38.2 ओवरों में सिर्फ 112 रन बनाकर ढेर हो गई और पांच बल्लेबाज अपना खाता भी नहीं खोल सके। इसे भी पढ़ें: पहले एकदिवसीय में बने सभी आंकड़ों पर एक नज़र लक्ष्य के जवाब में श्रीलंका को भी शुरूआती झटके लगे और दनुश्का गुनातिलका एक और लाहिरू थिरिमाने खाता खोले बिना आउट हो गए।सातवें ओवर में श्रीलंका का स्कोर 19/2 था, लेकिन उपुल थरंगा (49) ने एक तेज़ पारी खेलकर टीम को जीत की राह पर डाल दिया। 13वें ओवर में हार्दिक पांड्या ने थरंगा को आउट किया, लेकिन तब तक श्रीलंका की टीम आधे से ज्यादा रन बना चुकी थी। इसके बाद एंजेलो मैथ्यूज़ (25) ने निरोशन डिकवेला (26) के साथ चौथे विकेट के लिए अविजित 49 रन जोड़े और टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया। भारत की तरफ से भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या ने 1-1 विकेट हासिल किया। इस मैच में रोहित शर्मा भारत के 24वें एकदिवसीय कप्तान बने, वहीं श्रेयस अय्यर एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय खेलने वाले 219वें भारतीय खिलाड़ी बने। सीरीज का दूसरा एकदिवसीय 13 दिसम्बर को मोहाली में खेला जाएगा और भारतीय टीम जीत के साथ सीरीज में वापसी करना चाहेगी। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: भारत: 112 (एमएस धोनी 65, सुरंगा लकमल 4/13) श्रीलंका: 114/3 (उपुल थरंगा 49, जसप्रीत बुमराह 1/32)