Srilanka vs England: इंग्लैंड ने तीसरे वनडे में श्रीलंका को 7 विकेट से हराकर 2-0 की बढ़त हासिल की 

Enter caption

इंग्लैंड ने पल्लेकेले में खेले गए तीसरे एकदिवसीय मुकाबले में मेजबान श्रीलंका को 7 विकेट से हराकर 5 मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल की। वर्षा बाधित मुकाबले में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 21 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 150 रन बनाए, जिसे इंग्लैंड ने 3 विकेट खोकर 18.3 ओवरों में ही हासिल कर लिया। आदिल रशीद को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

इससे पहले इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। हालांकि श्रीलंका को सदीरा समरविक्रमा और निरोशन डिकवेला ने शानदार शुरूआत दिलाई और 6 ओवरों से पहले ही टीम का स्कार 50 के पार पहुंचाया। इसके बाद 59 के स्कोर पर टीम ने डिकवेला (36) और कुसल मेंडिस (0) का विकेट गंवा दिया था। यहां से कप्तान दिनेश चंडीमल और सदीरा ने छोटी साझेदारी कर टीम को संभालने का प्रयास जरूर किया, लेकिन सदीरा (35) के आउट होने के बाद मेजबान टीम का मध्यक्रम बुरी तरह से लड़खड़ा गया। कप्तान चंडीमल आखिरी ओवर में 34 रन बनाकर आउट हुए।

श्रीलंका टीम के सिर्फ 4 बल्लेबाज की दहाई का आंकड़ा पार कर पाए, जोकि टीम के खराब प्रदर्शन का मुख्य कारण रहा। यहां तक कि तीन बल्लेबाज को अपना खाता भी नहीं खोल पाए। इंग्लैंड के लिए आदिल रशीद ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए, तो टॉम करन ने 3 विकेट चटकाए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरूआत भी कुछ खास नहीं रही और उन्होंने 34 रन तक जॉनी बैर्स्टो (4) और जो रूट (8) का विकेट गंवा दिया था। यहां से जेसन रॉय और कप्तान इयोन मॉर्गन ने 46 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी करते हुए टीम को लक्ष्य के करीब लेकर गए। रॉय 26 गेंदों में 41 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर आउट हुए। इसके बाद मॉर्गन ने बेन स्टोक्स 73 रनों की नाबाद साझेदारी करते हुए टीम को एक और शानदार जीत दिलाई।

मॉर्गन 49 गेंदों में 58, तो बेन स्टोक्स 24 गेंदों में 35 रन बनाकर नाबाद रहे। श्रीलंका के लिए अमीला अपोंसो ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए, तो अकीला धनंजय को भी एक विकेट मिला।

संक्षिप्त स्कोर:

श्रीलंका: 150-9

इंग्लैंड: 153-3

Quick Links