वनडे की एक पारी में सर्वश्रेष्ठ स्ट्राइक रेट दर्ज़ करने वाले टॉप तीन बल्लेबाज 

James Franklin - Best Strike Rate
James Franklin - Best Strike Rate

इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन ने आईसीसी विश्व कप 2019 के 24वें मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाफ छक्कों की बारिश करते हुए 57 गेंदों में में अपना शतक लगाया | इस पारी के दौरान के 17 छक्के लगाकर उन्होंने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है | बाएं हाथ के आक्रामक खब्बू बल्लेबाज इयोन मॉर्गन ने अपनी इस पारी के दौरान मैदान के हर कोने में गेंद को सीमा रेखा के पार पंहुचाया | 71 गेंदों में 148 रन की पारी खेलते हुए इयोन मॉर्गन ने इस दौरान कुल 17 छक्के लगाए| जबकि इससे पहले एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का पुराना रिकॉर्ड हुए वेस्टइंडीज के क्रिस गेल, दक्षिण अफ्रीका के एबी डीविलियर्स तथा भारत के रोहित शर्मा के नाम था, जिन्होंने अपनी पारी के दौरान 16 छक्के लगाए थे |

यह भी पढ़ें: भारत के वह टेस्ट, वनडे और टी20 मैच जो किसी 'नाइनटीज किड' को बरसों तक याद रहेंगे

मॉर्गन ने 208 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 71 गेंदों में 148 रन बनाये| हालाँकि अगर वनडे की एक पारी में सबसे तेज स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करने के रिकॉर्ड पर ध्यान दें तो टॉप तीन में किसी भी जाने माने बल्लेबाज के नाम नहीं बल्कि न्यूजीलैंड के तीन बल्लेबाजों के नाम है | साथ ही उन तीनो बल्लेबाजों का नॉट आउट रहना भी एक आश्चर्य भरा संयोग ही कहा जायेगा |

आइये आगे की स्लाइड में जानते हैं उन तीन न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों के बारे में जिन्होंने अब तक वनडे क्रिकेट में खेली है सबसे तेज स्ट्राइक रेट की तीन पारियां | (कम से कम पारी में 25 रन)

1: जेम्स फ्रैंकलिन (31 रन 8 गेंद, स्ट्राइक रेट: 387.50)

James Franklin
James Franklin

न्यूजीलैंड के ऑल राउंडर जेम्स फ्रैंकलिन ने 2011 में भारत में हुए विश्व कप में कनाडा के खिलाफ खेलते हुए सबसे तेज स्ट्राइक रेट (387.50) से रन बनाया | यह मुकाबला 13 मार्च 2011 को मुंबई में खेला गया था जिसमें न्यूजीलैंड ने कनाडा को 97 रनों ने हराया था | न्यूजीलैंड ने ब्रेंडन मैकलम के शतक की बदौलत पहले बल्लेबाजी करते हुए 358 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था | जवाब में खेलने उतरी कनाडा टीम 261 रन ही बना सकी थी | इसी मुकाबले में आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए जेम्स फ्रैंकलिन ने 2 चौके और 3 छक्के की मदद से से 8 गेंदों में 31 रन बनाए थे |

2: जेम्स नीशम (47 रन 13 गेंद, स्ट्राइक रेट- 361.53)

James Neesham
James Neesham

25 रनों से ज्यादा की खेली गई दूसरी सबसे तेज पारी का रिकॉर्ड भी न्यूजीलैंड के एक और ऑल राउंडर जेम्स नीशम के नाम है | बाएं हाथ का यह बैटिंग ऑलराउंडर दायें हाथ से गेंदबाजी भी करता है | नीशम ने 361.53 के स्ट्राइक रेट से यह पारी इसी साल 3 जनवरी 2019 में श्रीलंका के खिलाफ माउंट मौंगानुई के मैदान में खेली थी | इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 371 रन बनाए थे | बाद में खेलने उतरी श्रीलंका टीम ने भी अच्छी बल्लेबाजी (326 रन) की लेकिन मैच 45 रनों से हार गई थी | इस मैच में श्रीलंका की तरफ से थिसारा परेरा और न्यूजीलैंड की तरफ से मार्टिन गुप्टिल ने सैकड़ा जड़ा था| सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए जेम्स नीशम 6 छक्कों की मदद से 47 रन बना कर नाबाद रहे थे |

3: नाथन मैकलम (32 रन 9 गेंद, स्ट्राइक रेट- 355.55)

Nathan McCullum
Nathan McCullum

न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाजों में रहें ब्रेंडन मैकलम के भाई का नाम इस सूची में तीसरे नंबर पर आता है | नाथन मैकलम 2009 से 2015 तक न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के प्रमुख सदस्य बन गए थे |

बरिश से प्रभावित एक मुकाबला 12 नवम्बर 2013 को श्रीलंका के हमबनटोटा में खेला गया था जिसका फैसला डकवर्थ लुईस के नियमों से हुआ और उसे न्यूजीलैंड ने 4 विकेट से जीता था | मुख्यतः ऑफ-स्पिनर रहे नाथन मैकलम ने इस मैच में आठवें नंबर पर बल्लेबाजी की थी | छह विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे मैकलम ने 9 गेंदों पैर 3 चौके और 3 छक्कों की ही मदद से 32 नाबाद रन बनाए थे |

खास बात यह है कि इस लिस्ट में शामिल न्यूजीलैंड के सभी बल्लेबाजों ने न सिर्फ 350 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की बल्कि नाबाद भी रहे हैं |

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications