इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन ने आईसीसी विश्व कप 2019 के 24वें मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाफ छक्कों की बारिश करते हुए 57 गेंदों में में अपना शतक लगाया | इस पारी के दौरान के 17 छक्के लगाकर उन्होंने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है | बाएं हाथ के आक्रामक खब्बू बल्लेबाज इयोन मॉर्गन ने अपनी इस पारी के दौरान मैदान के हर कोने में गेंद को सीमा रेखा के पार पंहुचाया | 71 गेंदों में 148 रन की पारी खेलते हुए इयोन मॉर्गन ने इस दौरान कुल 17 छक्के लगाए| जबकि इससे पहले एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का पुराना रिकॉर्ड हुए वेस्टइंडीज के क्रिस गेल, दक्षिण अफ्रीका के एबी डीविलियर्स तथा भारत के रोहित शर्मा के नाम था, जिन्होंने अपनी पारी के दौरान 16 छक्के लगाए थे |
यह भी पढ़ें: भारत के वह टेस्ट, वनडे और टी20 मैच जो किसी 'नाइनटीज किड' को बरसों तक याद रहेंगे
मॉर्गन ने 208 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 71 गेंदों में 148 रन बनाये| हालाँकि अगर वनडे की एक पारी में सबसे तेज स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करने के रिकॉर्ड पर ध्यान दें तो टॉप तीन में किसी भी जाने माने बल्लेबाज के नाम नहीं बल्कि न्यूजीलैंड के तीन बल्लेबाजों के नाम है | साथ ही उन तीनो बल्लेबाजों का नॉट आउट रहना भी एक आश्चर्य भरा संयोग ही कहा जायेगा |
आइये आगे की स्लाइड में जानते हैं उन तीन न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों के बारे में जिन्होंने अब तक वनडे क्रिकेट में खेली है सबसे तेज स्ट्राइक रेट की तीन पारियां | (कम से कम पारी में 25 रन)