भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच धर्मशाला में चल रहे चौथे टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पूरी तरह बैकफुट पर धकेलते हुए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम करने की तैयारियां पूरी कर ली है। दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने 106 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बिना किसी नुकसान के 19 रन बनाए। भारत की ओर से पहली पारी में रविन्द्र जडेजा और ऋद्धिमान साहा ने सातवें विकेट के लिए 96 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी कर भारत को पहली पारी में बढ़त दिलाई। तीसरे दिन मैच के खेल में कुछ आंकड़े बने जिनका जिक्र हम यहां करेंगे। इसमें भी रविन्द्र जडेजा ही छाए रहे हैं। # अपने शुरूआती 30 टेस्ट मैचों में सबसे अधिक विकेट लेने वाले बाएं हाथ के गेंदबाजों के मामले में जडेजा ने बाजी मार ली है। उनके 142 विकेट हैं, उनसे आगे मिचेल जॉनसन (137) है। # 2016-17 के दौरान खेले गए टेस्ट मैचों में जडेजा से अधिक छक्के किसी ने नहीं लगाए हैं। उनके नाम 21 छक्के दर्ज हो गए हैं जबकि मिचेल स्टार्क 16 छक्कों के साथ दूसरे नम्बर पर हैं। # स्टीव स्मिथ सीरीज में 500 रनों का आंकड़ा छूने से एक रन से चूक गए. उन्होंने 8 पारियों में 71.28 की औसत से 499 रन बनाए हैं। # नाथन लायन के भारत के विरुद्ध 64 टेस्ट विकेट हो गए हैं। मुरलीधरन (105) के बाद वे इस सूची में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। # एक सीजन ने 50 से अधिक विकेट और 500 रन बनाने के मामले में जडेजा तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं, उनसे आगे उनसे आगे कपिल देव और मिचेल जॉनसन है जिन्होंने ऐसा किया है। #तीसरी सबसे कम औसत डेविड वॉर्नर की इस सीरीज में रही। उन्होंने 24.12 की औसत से रन बनाए। # रविन्द्र जडेजा ने अपनी पारी के दौरान चार छक्के जड़े, इससे पहले उनके नाम एक पारी में 3 छक्के दर्ज थे जो न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर में बनाए थे। # भारत के खिलाफ एक सीरीज में किसी विपक्षी कप्तान द्वारा सबसे अधिक रन बनाने के मामले में स्मिथ दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. क्लाइव लॉयड 636 रनों के साथ इस सूची में पहले स्थान पर हैं। # जडेजा ने में छठा अर्धशतक बनाया। 2016-17 के दौरान ऐसा करने के मामले में वे संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। # उमेश यादव ने इस सीरीज में 17 विकेट झटके हैं, एक सीरीज में यह उनका श्रेष्ठ प्रदर्शन है। # जडेजा ने इस सीजन में 21 छक्के लगाए हैं, ऐसा करने वाले वे पहले भारतीय हैं, 2010-11 में 17 छक्के जड़े थे. # अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 300 विकेट और 3000 रन बनाने वाले खिलाड़ियों के मामले में जडेजा 24वें खिलाड़ी बन गए हैं और भारत की ओर से ऐसा करने वाले वे चौथे खिलाड़ी हैं।