IREvIND: दूसरे टी20 में बने सभी आंकड़ों पर एक नजर

डब्लिन में खेले गए दूसरे और आखिरी टी20 मुकाबले में भारतीय टीम ने आयरलैंड को 143 रनों से हराकर 2-0 से सीरीज अपने नाम कर ली। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 213 रन बनाए। भारत के लिए केएल राहुल ने 70 और सुरेश रैना ने 69 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए मेहमान टीम 12.3 ओवर में महज 70 रन बनाकर सिमट गई। भारत की तरफ से युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव ने 3-3 विकेट चटकाए। एक विकेट डेब्यू कर रहे सिद्धार्थ कौल को मिला जबकि 2 विकेट 6 साल बाद टी20 क्रिकेट खेल रहे उमेश यादव ने चटकाए। केएल राहुल को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ़ द मैच और युजवेंद्र चहल को मैन ऑफ़ द सीरीज चुना गया। इस मैच के दौरान कुछ रोचक आंकड़े बने, आइए डालते हैं उस पर एक नजर: 1. भारतीय क्रिकेट टीम टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 200 रन बनाने वाली संयुक्त रुप से पहली टीम बन गई है। भारतीय टीम अब तक 11 बार टी20 अंतर्राष्ट्रीय में 200 रन बना चुकी है, वहीं दक्षिण अफ्रीका ने भी ये कारनामा 11 बार ही किया है। 2.ये पहली बार है जब भारतीय टीम ने लगातार 2 टी20 मैचों में 200 से ज्यादा का स्कोर बनाया हो। पहले मैच में उन्होंने 208 रन बनाए थे और दूसरे मैच में 213 रनों का स्कोर खड़ा किया। 3. के एल राहुल पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं जिनके अकेले एक पारी के बराबर रन ही विरोधी टीम बना पाई। राहुल ने 70 रन बनाए और आयरलैंड की पूरी टीम भी 70 रन ही बना पाई। 4. भारत ने इस मैच में 143 रनों से जीत हासिल की। टी20 क्रिकेट के इतिहास में ये दूसरी सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले 2007 में श्रीलंका ने केन्या को 172 रनों से हराया था। 5. 2018 में टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में सुरेश रैना दूसरे नंबर पर हैं। रैना ने इस साल 34 मैचों में 1030 रन बनाए हैं। उनसे आगे ऋषभ पंत हैं जिन्होंने 26 मैचों में 1125 रन बनाए हैं। 6. आयरलैंड की टीम 12.3 ओवर में ऑल आउट हो गई। ये टी20 क्रिकेट की तीसरी सबसे छोटी पारी है। रिकॉर्ड नीदरलैंड के नाम है जो कि श्रीलंका के खिलाफ 10.3 ओवर में सिमट गई थी। 7. हार्दिक पांड्या ने 355.55 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की जो कि टी20 क्रिकेट इतिहास में स्ट्राइक रेट के हिसाब से तीसरी सबसे तेज पारी है। रिकॉर्ड युवराज सिंह के नाम है जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 2007 के टी20 विश्व कप में 362.50 की स्ट्राइक रेट से 16 गेंद पर 58 रनों की पारी खेली थी।

8. कुलदीप यादव ने 2 मैचों में 7 विकेट चटकाए। इस तरह से दो मैचों की टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने के मामले में उन्होंने मोहम्मद हफीज, सुनील नारेन और उमर गुल के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
9. आयरलैंड की टीम इस मैच में 70 रनों पर सिमट गई। ये उनका टी20 क्रिकेट में दूसरा सबसे न्यूनतम स्कोर है और भारत के खिलाफ किसी भी टीम का सबसे कम स्कोर है।
10. उमेश यादव ने 65 मैचों के बाद अपना दूसरा टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला। दो टी20 मैचों के बीच सबसे ज्यादा अंतराल का भारतीय रिकॉ़र्ड अब उनके नाम हो गया है। इससे पहले ये रिकॉर्ड दिनेश कार्तिक के नाम था जिन्होंने 56 मैचों के बाद अपना दूसरा टी20 मैच खेला था।
11. आयरलैंड की टीम भारत के खिलाफ टी20 क्रिकेट में सबसे कम रन पर आउट होने वाली पहली टीम बन गई है। इससे पहले इंग्लैंड की टीम 2012 में कोलंबो में 80 रन पर सिमट गई थी।
12. विराट कोहली इस सीरीज के दोनों मैचों में एक ही गेंदबाज की गेंद पर आउट हुए। इससे पहले 2012 में उनके साथ ऐसा हुआ था, जब इंग्लैंड के स्टुअर्ट मीकर ने उन्हें 3 दिन के अंतराल पर दो बार आउट किया था।
13. भारत ने पहली बार कोई टी20 मैच 100 से ज्यादा रन के अंतर से जीता है। इससे पहले 2007 में कटक में श्रीलंका के खिलाफ 93 रनों से जीत हासिल की थी।
Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications