SAvIND, पहला टेस्ट: चौथे दिन बने सभी आंकड़ों पर एक नज़र

दक्षिण अफ्रीका ने केपटाउन में खेले गए पहले टेस्ट में भारत को 72 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 286 और दूसरी पारी में 130 रन बनाये, जिसके जवाब में भारतीय टीम ने पहली पारी में 209 और दूसरी पारी में सिर्फ 135 रन बनाये। भारत ने पिछले साल मार्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी बार हार का सामना किया था और 9 टेस्ट मैचों के बाद एक आखिरकार उन्होंने हार का स्वाद चखा। केपटाउन टेस्ट के चौथे दिन 18 विकेट गिरे और बल्लेबाजों के लिए आज का दिन काफी खराब रहा। वर्नन फिलैंडर को टेस्ट में 9 विकेट लेने और पहली पारी में 23 रनों की अहम पारी खेलने के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। आइये नज़र डालते हैं चौथे दिन बने सभी आंकड़ों पर: # ऋद्धिमान साहा ने एक मैच में सबसे ज्यादा शिकार का नया भारतीय रिकॉर्ड बना दिया। साहा ने दोनों पारियां मिलाकर विकेट के पीछे कुल मिलाकर 10 शिकार किये और महेंद्र सिंह धोनी (9) का भारतीय रिकॉर्ड तोड़ा। केपटाउन टेस्ट की दोनों पारियों में साहा ने 5-5 कैच पकड़े। हालाँकि साहा सबसे ज्यादा 11 शिकार के विश्व रिकॉर्ड से चूक गए। यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के जैक रसेल (vs दक्षिण अफ्रीका, जोहान्सबर्ग 1995) और दक्षिण अफ्रीका के एबी डीविलियर्स (vs पाकिस्तान, जोहान्सबर्ग 2013) के नाम है। # पहली बार किसी टेस्ट की दोनों पारियों में भारत के चार तेज़ गेंदबाजों ने कम से कम एक विकेट लिया। # जसप्रीत बुमराह ने एबी डीविलियर्स को टेस्ट की दोनों पारियों में आउट किया और स्टुअर्ट ब्रॉड, पीटर सिडल, मिचेल जॉनसन और अमित मिश्रा के बाद ऐसा करने वाले सिर्फ पांचवें गेंदबाज बने। # लगातार 9 टेस्ट में अजेय रहने के बाद भारत को हार का सामना करना पड़ा। भारत को आखिरी हार पिछले साल फरवरी में पुणे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली थी। # भारतीय टीम ने दोनों पारियों में अपने शुरुआती 7 विकेट 100 रन के अंदर गँवाए और ऐसा सिर्फ छठी बार हुआ। # दक्षिण अफ्रीका ने दूसरी पारी में 130 रन बनाये और दक्षिण अफ्रीका में भारत के खिलाफ यह उनका दूसरा सबसे कम स्कोर है। रिकॉर्ड 84 रन का है, जो 2006 में जोहान्सबर्ग में बना था। # केपटाउन में अभी तक कोई भी एशियाई टीम टेस्ट नहीं जीत सकी है। # चौथे दिन कुल मिलाकर 18 विकेट गिरे और सिर्फ 200 रन बने। # वर्नन फिलैंडर ने टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में अपनी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी (6/42) की।

Edited by Staff Editor