इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टीव हार्मिसन ने टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स (Ben Stokes) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बेन स्टोक्स को अहम सलाह दी है। स्टीव हार्मिसन के मुताबिक बेन स्टोक्स को वर्ल्ड कप से वापस इंग्लैंड आ जाना चाहिए और भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए तैयीरी करनी चाहिए। हार्मिसन के मुताबिक भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज एशेज से भी काफी ज्यादा मुश्किल होगी।
वर्ल्ड कप से पहले इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स ने वनडे फॉर्मेट से संन्यास लेने के बावजूद वापसी की थी। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई सीरीज में अच्छा प्रदर्शन भी किया था लेकिन मौजूदा टूर्नामेंट में अपनी छाप अभी तक नहीं छोड़ पाए हैं और टीम भी काफी बुरा प्रदर्शन कर रही है। वो अपनी चोट की वजह से केवल बल्लेबाजी में ही भूमिका निभा रहे हैं।
स्टोक्स ने बताया कि वो वर्ल्ड कप 2023 के बाद अपने घुटने की सर्जरी कराएंगे। अपने घुटने की समस्या के कारण ही दाएं हाथ का ऑलराउंडर खिलाड़ी वर्ल्ड कप में एक बल्लेबाज के तौर पर खेल रहा है। स्टोक्स के मुताबिक वो पांच हफ्ते तक मैदान से दूर रहेंगे।
बेन स्टोक्स का पूरी तरह से फिट होना काफी जरूरी है - स्टीव हार्मिसन
वहीं स्टीव हार्मिसन का मानना है कि बेन स्टोक्स को अब भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज की तैयारी करनी चाहिए। उन्होंने PA न्यूज एजेंसी से बातचीत के दौरान कहा,
आपको नहीं पता कि उनका रिहैब कैसा रहने वाला है। इसी वजह से अपने आपको अतिरिक्त समय दीजिए, ताकि तीसरे टेस्ट की बजाय पहले टेस्ट तक खुद को मौका दे सकें। इंग्लैंड की टीम में बेन स्टोक्स सबसे अहम खिलाड़ी हैं। लीडर को पूरी तरह फिट होने की जरूरत है। कंडीशंस की वजह से ये सीरीज एशेज से भी ज्यादा मुश्किल होने वाली है और इसी वजह से बेन स्टोक्स जैसे खिलाड़ी का पूरी तरह फिट हो जाना काफी जरूरी हो जाता है।