इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टीव हर्मिसन ने आगामी इंडिया टूर को लेकर इंग्लिश टीम को बड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने इंग्लैंड टीम की तैयारियों पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि इंग्लैंड की टीम सीरीज के आगाज से महज तीन दिन पहले इंडिया पहुंचेगी और इसी वजह से उन्हें बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ सकता है।
दरअसल इंग्लैंड को अगले साल जनवरी में भारत का दौरा करना है। इस टूर पर इंग्लिश टीम को इंडिया के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। पहला टेस्ट मुकाबला 25 जनवरी से खेला जाएगा और इसके लिए इंग्लैंड ने काफी पहले ही अपनी टीम का ऐलान कर दिया है।
भारत दौरे पर जाने से पहले पूरी तैयारी होनी चाहिए - स्टीव हर्मिसन
हालांकि इंग्लैंड टीम टेस्ट सीरीज के आगाज से महज तीन दिन पहले ही भारत पहुंचेगी और इसको लेकर स्टीव हर्मिसन ने सवाल उठाए हैं। टाकस्पोर्ट से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,
अगर इंग्लैंड की टीम तीन दिन पहले जाती है तो फिर वो 5-0 से हारने के हकदार हैं। अब वो लोग कहेंगे कि मैं बुड्डा हो गया हूं और समय बदल चुका है। गेम भी बदल चुका है लेकिन मैं आपको बता रहा हूं कि तैयारी करने का तरीका नहीं बदला है। बिना तैयारी के आप इंडिया का टूर नहीं कर सकते हैं। यहां तक कि बहुत ज्यादा तैयारी के साथ भी आप भारत नहीं जा सकते हैं। आप भले ही छह हफ्ते तक भारत में रहें लेकिन इसके बावजूद पहले टेस्ट मैच के लिए तैयारी नहीं हो पाएगी। मैं ये जानना चाहुंगा कि केविन पीटरसन, एंड्र्यु स्ट्रॉस और एलिस्टेयर कुक जैसे दिग्गजों की इस बारे में क्या राय है, क्योंकि इन्होंने ही भारत को 2012 में उनके घर में हराने का कारनामा किया था। ये लोग क्या सोचेंगे जब इनको पता चलेगा कि इंग्लैंड की टीम सिर्फ तीन दिन पहले जा रही है।