ऑस्ट्रेलिया के लेफ्ट ऑर्म स्पिनर स्टीव ओ कीफ ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। न्यू साउथ वेल्स की तरफ से नया कॉन्ट्रैक्ट नहीं मिलने से स्टीव ओ कीफ निराश थे और इसी वजह से उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। हालांकि वो बिग बैश लीग में सिडनी सिक्सर्स की तरफ से खेलते रहेंगे।
स्टीव ओ कीफ ने एक बयान जारी कर कहा कि जब मुझे बताया गया कि मुझे नया कॉन्ट्रैक्ट नहीं मिल रहा है तो ये जानकर काफी निराशा हुई। लेकिन मैं इस फैसले को स्वीकार करता हूं और उसका सम्मान करता हूं। इसलिए मैंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। अपने देश के लिए खेलना और अपने राज्य की कप्तानी करना मेरे लिए काफी सम्मान की बात रही। इसके अलावा मैं इस बात के लिए भी गौरवान्वित हूं कि मैंने कुछ बेहतरीन क्रिकेटरों के साथ खेला है। जब मैं अपने क्रिकेट के दिनों को याद करुंगा तो मैं इन चीजों को ज्यादा मिस करुंगा।
ये भी पढ़ें: आईपीएल में सभी 8 टीमों की तरफ से सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी
आपको बता दें कि स्टीव ओ कीफ ने 2019-20 के शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट में 5 मैचों में 16 विकेट चटकाए थे और स्पिनरों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। उन्होंने 24.66 की औसत से 301 फर्स्ट क्लास विकेट लिए हैं। इस दौरान स्टीव ओ कीफ ने कुल 13 बार 5 विकेट लेने का कारनामा किया। स्टीव ओ कीफ ने अपना टेस्ट डेब्यू पाकिस्तान के खिलाफ दुबई में किया था और आखिरी बार 2017 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था। उन्होंने अपने करियर में कुल 9 टेस्ट मैच खेले और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भारत के खिलाफ रहा, जब उन्होंने पुणे में 35 रन देकर 6 विकेट लिया था। उनके इस प्रदर्शन की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने वो मैच अपने नाम किया था।